छत्तीसगढ़

बेरला भूख हड़ताल धरना स्थल में सचिव और रोजगार सहायक ने मुंडन होकर प्रदर्शन किया

 

छत्तीसगढ़ बेमेतरा 16 जनवरी शनिवार :- प्रदेश पंचायत सचिव संघ और रोजगार सहायक संघ के आंदोलन का 22 वां दिन है भूख हड़ताल के 5 वां दिवस अनवरत आंदोलन जारी है बेमेतरा जिला के बेरला ब्लाक धरना स्थल में आज ब्लाक अध्यक्ष श्री कमलेश्वर देशलहरे ने धरना स्थल में मुंडन हुआ साथ ही ब्लाक अध्यक्ष को मुड़न होते देख कर 7 सचिव व 3 रोजगार सहायक मुड़न हुआ शासन प्रसाशन को पंचायत सचिव के एक सूत्री मांग 2 वर्ष पश्चात शासकीयकरण करने एवं रोजगार सहायकों के तीन सूत्री मांग पूरा करने के लिए सदभाव पूर्ण अपील किया गया ब्लाक अध्यक्ष कमलेश्वर देशलहरे ने जानकारी दिया कि हड़ताल अब पूरे प्रदेश में चरम सीमा में आ गया है प्रांतीय निर्देशानुसार 20 जनवरी से पेंडल उखाड़ के राजधानी रायपुर धरना स्थल में ले जाएंगे बेरला ब्लाक के 86 सचिव व 83 रोजगार सहायक राजधानी में प्रदर्शन अनवरत जारी रखा जाएगा आज तक सचिव के मांगो पर सार्थक पहल नही होने से शासन प्रशासन प्रति रोश बढ़ता जा रहा है हमारे जाबाज 25 सचिवो ने माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिखकर सोसल मीडिया , प्रिंट मीडिया में प्रेसवार्ता कर शपथ पूर्वक बयान दिया है कि 26 जनवरी तक एक सूत्री मांग पूरा नही होगे तो 27 जनवरी को मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्महत्या करेगे आने वाले 26 जनवरी तक यह संख्या और भी बढ़ जायेगे 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को प्रदेश के समस्त सचिव व रोजगार सहायक धरना स्थल रायपुर में ध्वजा रोहण करेगे । देशलहरे जी ने धरना स्थल पर सचिव व रोजगार सहायकों से विनम्रता पूर्वक कहा कि यह हड़ताल अब सचिव व रोजगार सहायक के स्वभिमान व अधिकार की लड़ाई है इस आंदोलन से शासन प्रसाशन के नींद उड़ गई है पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और पंचायत संचालक द्वारा कलेक्टर को आदेश जारी किया गया है कि पंचायत के निधि को बैंक से आहरण करने के लिए पंचायत के स्थायी
कार्य संपादन के लिए ADO को चार से पांच पंचायतो का अस्थायी प्रभार दिया जावे इस आदेश के हड़बड़ी में जिला प्रशासन द्वारा आदेश का अवहेलना करते हुए एक Ado को 75 पंचायत में सचिव का प्रभार देने का आदेश जारी किया गया है छत्तीसगढ़ प्रदेश शासन के यह पहला आदेश है जो एक कर्मचारी को 75 पंचायत के सचिव का दायित्व सौपा जा रहा है बेरला में ऐसा आदेश जारी करेंगे तो सचिव संघ द्वारा विरुद्ध दर्ज कर शासन के आदेश को जनपद के सामने जलाया जाएगा । पंचायत राज अधिनियम का खुले रूप से शासन प्रशासन व अधिकारियों द्वारा माखौल उड़ाया जा रहा है ऐसे दोबली , चुलगी आदेश जारी किया गया है जो अधिनियम के विरुद्ध है प्रदेश सचिव संघ , जिला सचिव संघ , ब्लाक सचिव संघ घोर विरोध दर्ज करते है ।

मुंडन प्रदर्शन > कमलेश्वर देशलहरे अध्यक्ष , पुष्पेंद्र परगनिहा रामजी देवांगन , रेशलाल निषाद अमित देवांगन , रोशन मानिकपूरी , जगदीश यादव राम लाल निषाद , योगेश्वर सिन्हा , रोहित निर्मलकर भूख हड़ताल > विद्यानंद राजपूत , शिव कुमार गोस्वामी , प्रमोद राजपूत , चिंताराम निषाद , पुनाराम बंजारे , मीनू साहू , बिंदेश्वरी वर्मा , राधा मरकाम , गोलू सिन्हा , पुष्पा सिन्हा , सीमारानी टंडन , खेलन साहू , लोकेश्वर साहू , केदार साहु

टिकेश्वर साहू सबका संदेश प्रभारी छ ग 9589819651

Related Articles

Back to top button