कांग्रेस का सेक्टर बैठक महका में सम्पन्न।।
कांग्रेस का सेक्टर बैठक महका में सम्पन्न।।
कुंडा – कांग्रेस पार्टी के महली सेक्टर का बैठक महका ग्राम में सम्पन्न हुआ जहा सौकड़ों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलकण्ठ चन्द्रवँशी ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओ के मेहनत के परिणामस्वरूप आज प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सरकार बनने से पहले 36 वादा किया था जिसमे से 24 वादा पूरा हो गया है और किसानों का कर्जा माफ तथा धान खरीदी में वादा के अनरूप किसानों को उनके उपज का मूल्य देना सरकार का ऐतिहासिक कार्य है । नीलकण्ठ ने कहा कि 2023 के विधान सभा चुनाव के लिए बूथ कमेटी का गठन कर 11 सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी जिससे पुनः प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन सके । कार्यक्रम को महिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गंगोत्री योगी एवं असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेशाध्यक्ष संजू तिवारी ने भी सम्बोधित किया । इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष उत्तरा दिवाकर, रोमी खनूजा प्रदेश उपाध्यक्ष इंटक, विष्णु चन्द्राकर,रमाकांत शुक्ला, सुभम चन्द्राकर,प्रशांत परिहार,उत्तर दसाहू,सुमति चंद्राकर, मिथलेश चंद्राकर, सरस्वती गोयल,लक्ष्मी सत्यवंसी,जानकी चंद्राकर, तारणी ठाकुर,रोहित गबेल,गनेस यादव,मुकेश झारिया, कृष्णा नामदेव,सुधांशु बघेल,अजय चंद्राकर,हरेंद्र चन्द्राकर,कौशल साहू,रवि मानिकपुरी,सोनू मेहरा,लखन साहू सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे|