छत्तीसगढ़

अक्षय तृतीया के दिन घर में घुसकर महिला की धारदार हथियार से हत्या, गांव में फैली सनसनी

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ बेमेतरा- अक्षय तृतीया के दिन घर में घुसकर महिला की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना बेेेमेतरा जिले के नांदघाट थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार संबलपुर से लगभग 7 किमी. दूर ग्राम गनियारी में अधेड़ महिला हीराबाई डाहरे, उम्र 45 साल की अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर हत्या कर दी। मामले का खुलासा मंगलवार सुबह हुआ। फिलहाल पुलिस घटना स्थल का मुआयना करके जांच कर रही है।

दो बेटियों के साथ घर में थी महिला 
पुलिस ने बताया कि मृतक महिला हीराबाई डाहरे अपनी दो बेटियों के साथ घर में थी। पति पास के ही गांव चाकापेंड्रा गया था। महिला के दो बेटे मजदूरी करने गए हुए थे। इसी बीच घर में कोई अज्ञात आरोपी घुसा और धारदार हथियार से उसके सिर पर हमला कर फरार हो गया।

घटना स्थल पर तोड़ा दम
धारदार हथियार से सिर पर हमला के चलते महिला के शरीर से बहुत ज्यादा खून बह चुका था। जब तक मदद मिलती तब तक वह दम तोड़ चुकी थी। दिनदहाड़े हुए हत्या की इस वारदात के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। वहीं मामले की जानकारी लगते ही नांदघाट पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है ।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button