छत्तीसगढ़

दू पईडील सुपोषण बर पर निकली विशाल सायकल रैली, बस्तर सांसद दीपक बैज व चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने किया शुभारंभ*

 

दू पईडील सुपोषण बर पर निकली विशाल सायकल रैली, बस्तर सांसद दीपक बैज व चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने किया शुभारंभ*

चित्रकोट से मिचनार तक हुई सायकल रैली*
राज्य शासन के कुपोषण मुक्ति अभियान के अंतर्गत आज दू पईडील सुपोषण बर कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन द्वारा विशाल सायकल रैली का आयोजन किया गया, इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सांसद बस्तर दीपक बैज व चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम के द्वारा सायकल रैली का शुभारंभ किया गया. इसके आलावा तामड़ाघुमर, मिचनार और चित्रकोट में मड़ई का भी आयोजन किया जाएगा। जहां पर रॉक क्लाइम्बिंग, वाटर रैपलिंग और चित्रकोट जलप्रपात पर साहिसिक खेल होगा। आज कार्यक्रम की दौरान अध्यक्षता के रूप में विधायक चित्रकोट राजमन बेजाम, अध्यक्ष जनपद पंचायत लोहंडीगुड़ा महेश कश्यप जनपद उपाध्यक्ष योगेश बैज,जिला पंचायत सदस्य मालती बैज,जनपद सदस्य ललिता यादव,सरपंच ग्राम पंचायत चित्रकोट बुतकी कश्यप उपस्थित रहें।*

Related Articles

Back to top button