भारतीय जनता पार्टी कांकेर शहर मण्डल की बैठक आज

कांकेर: भारतीय जनता पार्टी कांकेर शहर मण्डल की बैठक आज कमल सदन में भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमित्रा मारकोले, भरत मटियारा, जिला महामंत्री व मण्डल प्रभारी दिलीप जायसवाल की उपस्थिति तथा मण्डल अध्यक्ष दीपक खटवानी की अध्यक्षता में आहूत की गई । उक्त बैठक आगामी 18 जनवरी को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय के प्रथम कांकेर आगमन को लेकर आहूत की गई । भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने भाजपा के सभी पदाधिकारियों को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय के भव्य स्वागत हेतु जोरदार तैयारी करने के निर्देश दिए । जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल ने बताया की भाजपा प्रदेशाध्यक्ष 18 जनवरी को दोपहर 2 बजे कांकेर पहुंचेंगे । कांकेर से पहले माकड़ी से उनका स्वागत बाइक रैली के रूप में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा किया जाएगा तथा कांकेर पहुंचने के बाद श्री साय भाजपा कार्यलय में जिला कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे तथा 19 जनवरी को सुबह 10 बजे प्रेस वार्ता लेंगे ।
कार्यक्रम का संचालन गिरधर यादव ने व आभार प्रदर्शन अरुण कौशिक ने किया ।
बैठक में निर्मला नेताम, हीरा मरकाम, देवेंद्र भाऊ, राजा देवनानी, निपेन्द्र पटेल, टेकेश्वर जैन, नारायण पोटाई, आशा राम नेताम, विवेक परते,नरायण चंदेल, राकेश शर्मा, गोकुल नाग, नीलू तिवारी, संकुन्तला जैन, जागेश्वरी साहू, मीरा सलाम,रमशीला साहू, अन्नपूर्णा ठाकुर, उषा ठाकुर,प्यारी साहू,अनिता सोनी, योगेश साहू, जयप्रकाश गेडाम, विजय साहू, अंशु शुक्ला, जयंत अठभेया,मीना साहु, उत्तम यादव, संजु गोपाल साहु, बुच्ची, श्रध्देश चौहान, बद्रीपाल, संजय सिन्हा, लक्की ठाकुर, सुनील जयसवाल, तिलक नाग, धर्मेन्द्र रजक, भानू नेताम, पीयुष वलेचा, टाकेश धनकर, कमलेश नेताम सहित अन्य भाजपाई उपस्थित रहे ।