छत्तीसगढ़

चुना पत्थर, ईट, रेत और मुरुम के अवैध परिहन खनन के मामले में मजदा ट्रैक्टर, ट्राली और ट्रक जब्त

चुना पत्थर, ईट, रेत और मुरुम के अवैध परिहन खनन के मामले में मजदा ट्रैक्टर, ट्राली और ट्रक जब्त

कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर रेत तथा मुरुम के अवैध खनन तथा परिवहनों पर कार्यवाही जारी

कवर्धा, 16 जनवरी 2021। कबीरधाम जिले में चुना पत्थर, ईट, रेत और मुरुम के अवैध परिहन व खनन करने वालो पर कार्यवही की जा रही है। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर तथा डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला खनिज अधिकारी श्री विपुल गुप्ता की टीम द्वारा जिले में लगातार चुना पत्थर, ईट, रेत और मुरुम के अवैध परिहन, खनन पर कार्यवाही की जा रही है। पिछले दो दिनों में खनिज के अवैध खनन और परिवहन पर बड़ी कार्यवाही करते हुए अलग-अलग 8 वाहनों को थाने के सुपुर्दनामा कर दिया गया है। और संबंधितों से लगभग 1 लाख 20 हजार रूपए अर्थदंड वसूला जाएगा।
खाद्य निरीक्षक रोहित साहू ने बताया कि 15 जनवरी को तहसील सहसपुर लोहारा में 3 वाहन सीजी 09 जेके 5446 चुना पत्थर-हाइवा वाहन, सीजी 07 ए.डब्ल्यू 0490 ईट/मजदा, सीजी 04 जेए 6504 ईट/मजदा और कवर्धा तहसील के सोल्ड जॉन डियर ट्रेक्टर में ईंट ट्रेक्टर/ट्राली, सीजी 09 सी 9462 में मुरुम ट्रेक्टर/ट्राली, सोल्ड महिंद्रा में मुरुम/ट्रेक्टर ट्राली को अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जप्तीकर थाना कवर्धा और सहसपुर लोहारा में अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया गया। इसके साथ ही ग्राम मोटियारी/कवर्धा में तीन ईट भट्टे पर कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि कुल राशि लगभग 93 हजार रुपए अर्थदंड आरोपित कर वसूला जएगा।
इसी तरह 16 जनवरी को टीम द्वारा 2 वाहन सीजी 09 बी 0744 में रेत खनिज/ट्रक और सीजी 30 बी 2247 ईट ट्रेक्टर ट्राली को अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जप्तीकर थाना कवर्धा में अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया गया और कुल राशि लगभग 39 हजार रुपए अर्थदंड आरोपित किया जएगा।
एसडीएम श्री विनय सोनी ने बताया कि आगे में अवैध रूप से रेत-मुरुम की उत्खनन व परिवहन करने वालो जिला खनिज व राजस्व टीम द्वारा कार्यवाही जारी रहेगी।
समाचार क्रमांक-46/गुलाब डड़सेना फोटो/12

Related Articles

Back to top button