छत्तीसगढ़

धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार सेल्समैन ने कोर्ट में पेशी से पहले फंदे पर झूलकर दी जान

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ गरियाबंद- मंगलवार को कोर्ट पेशी के लिए आरोपी को ले जाते समय उसने शौचालय में शर्ट का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया। सेल्समैन धोखाधड़ी के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।

पांडुका थाना पुलिस ने जायका ऑटोमोबाइल के सेल्समैन सुनील श्रीवास को धोखाधड़ी के मामले में सोमवार को गिरफ्तार किया था। मंगलवार को कोर्ट में पेश करने से पहले सुनील ने शौच जाने की बात कही। थाने से करीब 80 मीटर की दूरी पर स्थित शौचालय में वो गया। बाहर एक पुलिसकर्मी उसके आने का इंतजार कर रहा था। काफी देर हो गया जब वो बाहर नहीं आया तो पुलिसकर्मी ने रौशनदानसे भीतर झांककर देखा। सुनील ने शर्ट का फंदा बना उसमें लटका हुआ था। तुरंत शौचालय का दरवाजा तोड़ा गया और शव को बाहर नकाला गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।

मामले में पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड

मौके पर पहुंचे एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी समेत 5 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, वहीं मामले की न्यायिक जांच का आदेश दिए गए हैं।इधर परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने सेल्समैन को बहुत प्रताड़ित किया है जिसके बाद उसने ये कदम उठाया है।

मृतक पर था ठगी का आरोप
ग्राम लोहरसी, थाना पाण्डुका निवासी सेवक राम साहू (50 वर्ष) को नई कार बिना फाइनेंस के दिलाने के नाम पर सेल्समैन सुनील श्रीवास ने साढ़े 6 लाख के करीब लिया था। उसने उस रकम को शो-रूम में देने की बजाय खुद पर खर्च कर दिया। इसके अलावा पुरानी गाड़ी की फायनेंस की रकम को भी जमा नहीं कराया था। जब कंपनी की ओर से प्रीमियम जमा करने के लिए मैसेज आया तो राम सेवक ने पड़ताल की। पता चला कि उसके प्रीमियम जमा ही नहीं हो रहे हैं। ऐसे में मामले का खुलासा होने पर उसने सुनील के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। सेल्समैन को रायपुर से गिरफ्तार किया गया था।

 

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button