छत्तीसगढ़

प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष में शिवरीनारायण देवरघटा बजरंगबली मंदिर मेहंदी का दर्शन किया गया

प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष में शिवरीनारायण देवरघटा बजरंगबली मंदिर मेहंदी का दर्शन किया गया। शिवरीनारायण में मकर संक्रांति पर्व उल्लास पूर्वक मनाया गया इस दौरान शबरी मंदिर दर्शन किया गया। तत्पश्चात राजेश्री महंत रामसुंदर दास के मठ का भी भ्रमण किया गया और उनकी कृपा से भंडारा में भोजन किया गया। इसके पश्चात नाव में बैठकर नंदी का भ्रमण किया गया। साथ ही दीपदान किया गया। सबरी मंदिर का दर्शन किया गया। भंडारा में जाकर सभी लोग प्रसाद ग्रहण किया गया।इस सभी प्रक्रिया के बाद संगठन पर विश्वास रखने वाले लोगों से संपर्क किया गया संगठन के लिए आमंत्रित किया गया समाज को संगठन में जुड़ने के लिए आमंत्रित किया गया जिसके प्रति लोगों का झुकाव सकारात्मक था। इसके पश्चात जिला इकाई जानकी द्वारा देवस्थान देवरघटा संत द्वारा विशेष चर्चा किया गया और जानकारी लिया गया साथ में सुप्रसिद्ध संत का समाज के लोगों ने आशीर्वाद लिया गए लिया और वहां भी महानंदी में दीपदान किया गया। शिवरीनारायण में सजातीय महिला पुरुष वर्ग से संपर्क किया गया। उसमें प्रांतीय संगठन सचिव प्रेमचंद शर्मा जिला अध्यक्ष अजय शर्मा प्रथम परिचय के लिए जिला के पदाधिकारियों का परिचय दिया गया परिचय के पश्चात संगठन के संबंध में सामान्य जानकारी दी गई उसके तहत बताया गया संगठन का उद्देश्य समाज हित में कार्य करना है । संगठन सचिव के आह्वान पर जिला अध्यक्ष अजय शर्मा को संबोधित करने के लिए बुलाया गया सभा को संबोधित करते हुए अजय शर्मा ने बताया कि प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज एक विश्वसनीय संगठन है जो कि समाज के हित में विगत कई वर्षों से अनेक प्रकार के समाज हित के लिए कार्य करते आ रहे हैं। जैसे कि 2020 में समाज के वरिष्ठ जन का सम्मान किया गया वरिष्ठ दंपति सम्मान किया गया पूर्णा काल में अभावग्रस्त समाज के सदस्यों को आर्थिक सहायता दी गई और ऐसे अनेक प्रकार की समाज हित के लिए कार्य किया गया। अभी 10 जनवरी 2021 में साहित्यकार सम्मान किया गया जिसके मुख्य अतिथि के पद पर राजेश्री राम सुंदर दास महंत को समाज की ओर से आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे प्रेमचंद शर्मा प्रांतीय संगठन सचिव, अजय शर्मा जिला अध्यक्ष जांजगीर, कस्तूरी तिवारी संगठन मंत्री, मनीष चौबे संगठन सचिव, पुष्पा पांडे संयोजक , मंजू शर्मा, निष्ठा तिवारी, ममता तिवारी विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष निशू तिवारी दीप्ति शर्मा डॉली शर्मा प्रार्थना शुक्ला आदि । इसी प्रकार शिवरीनारायण से सोनल तिवारी, हेमलता दुबे कविता दुबे मनोज तिवारी दिनेश तिवारी अंजनी तिवारी सरोज तिवारी आरती तिवारी और अन्य महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button