रक्तदान जीवनदान आओ जीवन बचाएं*
*रक्तदान जीवनदान आओ जीवन बचाएं*
आज दिनांक *15 /01/ 2021* को …… वेगस हॉस्पिटल बिलासपुर के भर्ती के लिए मांगे गए रक्त अनुरोध पर श्रीमान मेघदूथ सोनी जी ने 11वां बार समिति के द्वारा तत्काल तत्पर दिखाते हुए रक्तदान कर जीवनदान दिया गया आपको इस सहयोग के लिए कोटि कोटि प्रणाम आप सदा स्वस्थ कुशल मंगल रहे जागृत युवा रक्तदान समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ रक्तदान समिति आपको आभार व्यक्त करती है दिल से धन्यवाद देती है और आपके उत्तम स्वास्थ्य की मंगल कामना करती है! बहुत ही शौभाग्य की बात है कि आज हमें हमारे बड़े भैया समिति के संस्थापक जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति को नाम देने वाले बड़े भैया घनश्याम श्रीवास जी के साथ व पूरे समिति में जुड़कर जन सेवा करने का मुझे सौभाग्य अवसर मिला आपका अपना आकाश यादव रक्तदान महादान हमारी समिति से जुड़ने के लिए तत्काल संपर्क करें!
ऐसे वीर रक्तदानी को इनकी स्वस्थ जीवन व उज्ज्वल भविष्य की हम भगवान श्री रामचन्द्र से कामना करते है!!
*आपको व आपके परिवार हमेशा ख़ुशी प्रदान करें और आगे भी ईसी तरह लोगों का मददत करने के लिए प्रेरित करते रहें,,*