नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में ग्राम पथर्रा में हुआ संस्कृतिक कार्यक्रम
नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में ग्राम पथर्रा में हुआ संस्कृतिक कार्यक्रम
कवर्धा, 15 जनवरी 2021। नेहरू युवा केंद्र छत्तीसगढ़ युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में श्री सौरभ कुमार निषाद जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र कवर्धा के कुशल नेतृत्व में राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह कार्यक्रम के उपलक्ष में विकासखंड कवर्धा के ग्राम पंचायत पथर्रा में राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह के अंतर्गत संस्कृति कार्यक्रम का रंगारंग आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे भाग लेकर अपनी कला प्रदर्शन करते हुए प्रस्तुति दिए। कार्यक्रम में यह प्रस्तुति दिया जो लोगों को सही दिशा में प्रेरित करने के लिए व जागरूक करने के लिए नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं के द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुति दिया गया, जो कि काफी मनमोहक रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोशन सिंह परिहार सरपंच ग्राम पंचायत पथर्रा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में रामजी धुर्वे, किशन साहू, जुठेल साहू, कुवारू साहू, युवा मंडल के अध्यक्ष डोमन धुर्वे, युवती मंडल से रामहीन कार्यक्रम का सफल आयोजन राष्ट्रीय स्वयं सेविका कृर्ती साहू के द्वारा किया गया।