छत्तीसगढ़

नारायणपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप

नारायणपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप
नारायणपुर 15 जनवरी 2021- नारायणपुर जिले में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप आज पहुंच गई है। पहली खेप के तौर पर प्राप्त टीके को जिला अस्पाताल स्थित भण्डारण केन्द्र में रखा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.आर.गोटा ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया द्वारा निर्मित ‘कोविशील्ड’ के 1680 डोज जिले को मिले हैं, शेष डोज़ राज्य कार्यालय द्वारा प्रदान की जाएगी। जिले के 2304 स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कर्मिकों को ‘कोविशील्ड’ टीका की डोज लगाई जाएगी। टीकाकरण का कार्य 9 कोल्ड पाइंट चैन के माध्यम से जिले में किया जाएगा। इन सभी केन्द्रों में लोगों को टीका लगाने की तैयारी की जा चुकी है। प्रारंभिक तौर पर ‘कोविशील्ड’ टीका की पहली खुराक जिला अस्पताल में बनाये गये कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में लगाये जायेगी। उल्लेखनीय है कि कोरोना के संक्रमण को रोकने और इसकी कड़ी को तोड़ने के लिए यह टीकाकरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मी बार-बार मरीजों के संपर्क में आते हैं, जिसके कारण इसके समुदाय में संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है। इस कड़ी को तोड़ने के लिए ही सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को यह टीका लगाया जा रहा है। फ्रंटलाईनर जैसे सुरक्षाकर्मी और सफाई कर्मियों का टीकाकरण भी किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार इन टीकों के परिवहन और भंडारण की पुख्ता व्यवस्था की गई है। केन्द्रों में टीकाकरण के लिए मॉकड्रिल और आपात स्थिति से निपटने का पूर्वाभ्यास भी किया जा चुका है। मुख्य भण्डारण केन्द्र से टीकाकरण केन्द्र तक वैक्सीन भेजने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। टीकाकरण के बाद किसी भी तरह की प्रतिकूल घटना या आपात स्थिति के प्रबंधन के लिए राज्य स्तर से लेकर टीकाकरण स्थलों तक एईएफआई (।म्थ्प् – ।कअमतेम म्अमदज थ्वससवूपदह प्उउनदप्रंजपवद) प्रबंधन प्रणाली को सुदृढ़ किया गया है। सभी टीकाकरण केंद्रों को नजदीकी एईएफआई प्रबंधन प्रणाली से जोड़ा गया है।

Related Articles

Back to top button