BEMETARA:बीजा एवं देवरबीजा सेवा सहकारी समितियों में धान परिवहन नही होने से लाखों कट्टा धान डंप
देवरबीजा:बेमेतरा जिले के देवरबीजा एवं बीजा समितियों में धान परिवहन नही होने से लाखों कट्टा धान जाम समितियों में रखने का अब जगह नही है
छत्तीसगढ़ में दिसंबर से धान खरीदी केन्द्रों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है बीजा एवं देवरबीजा सेवा सहकारी समिति में भी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी तेजी से चल रही है हालांकि जिले में खरीदी की रफ्तार अधिक है, लेकिन धान का उठाव ही नहीं किया जा रहा है. ऐसे में जिले के तकरीबन सभी सोसायटियों में बड़ी मात्रा में धान जाम हो गया है कुछ सोसायटियों में बफर लिमिट से चार गुना ज्यादा मात्रा में धान जाम पड़ा हुआ है
खरीदी में कई तरह की तस्वीर निकल कर सामने आई है,जिसे देखकर कहा जा सकता है कि व्यवस्थित रूप से धान की खरीदी नहीं हो पा रही है। एक ओर जहां राज्य शासन द्वारा लगातार किसानों की धान सहजता से खरीदी जाए इसलिए खरीदी केंद्रों में इजाफा किया गया, ताकि किसानों को परेशानी उठानी ना पड़े, किंतु शुरुआती चरण से जिस तरह से बारदाना एक जटिल समस्या बनकर उभरी है वह अब तक जारी है। अब हालात यह है कि किसानों के बारदाने से ही धान की खरीदी की जा रही है, जिसके चलते किसान धान के साथ-साथ अब बारदाना की लेकर सोसाइटियों में पहुंच रहे हैं। हालांकि किसान बारदाना बाजार से खरीद रहे हैं
सोसायटी प्रबंधक के साथ किसान भी हो रहे परेशान
सोसायटी प्रबंधकों की मानें तो उठाव नहीं होने के कारण खरीदी बंद होने की संभावना है. इसके आलावा उन्हें अन्य दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उनकी मांग है कि जिला प्रशासन को उठाव को लेकर ध्यान दिया जाना चाहिए. धान का उठाव नहीं किया गया तो खरीदी केंद्रों में धान का स्टाक बढ़ता जाएगा
=====
बीजा एवं देवरबीजा सेवा सहकारी समिति में एक दिसंबर से 14 जनवरी की स्थिति में धान की खरीदी,परिवहन
देवरबीजा सेवा.सहकारी समिति
धान मोटा 48 हजार 9 सौ 81कट्टा
पतला 40 हजार 8 सौ 46 कट्टा
सरना 49 हजार 6 सौ 61,कट्टा
टोटल खरीदी 1 लाख 39 हजार 4 सौ 88 कट्टा खरीदा गया है जिसमें परिवहन हुआ है मोटा धान 10 हजार 1 सौ,पतला 20 हजार 7 सौ ,
सरना 21 हजार. 4 सौ
टोटल परिवहन हुआ है 52 हजार 2 सौ
वर्तमान में देवरबीजा समिति में उपलब्ध धान मोटा 38 हजार 8 सौ 61कट्टा
पतला 20 हजार 1 सौ 46 कट्टा
सरना 28 हजार 2सौ 61 कट्टा
टोटल समिति में है 87 हजार 2सौ 88 कट्टा बचा हुआ है
====
बीजा सेवा सहकारी समिति
मोटा धान 53 हजार 4कट्टा
पतला 27 हजार 3सौ 73कट्टा
सरना 60 हजार 8 सौ 68 कट्टा
टोटल खरीदी गयी 1 लाख 41 हजार 2सौ 45 कट्टा
परिवहन हुआ मोटा 12 हजार 2 सौ
पतला 9 हजार 9सौ 50कट्टा
सरना 14 हजार 2 सौ
टोटल परिवहन 36 हजार 3सौ 50 कट्टा
वर्तमान में बीजा समिति में उपलब्ध
मोटा 40 हजार 8 सौ 4कट्टा
पतला 17 हजार 4 सौ 23कट्टा
सरना 46 हजार 6सौ 68 कट्टा
टोटल 1 लाख 4हजार 8सौ 95 कट्टा धान उपलब्ध हैं
====
लगातार बढ़ रही है समितियों की परेशानी
समितियों में निर्धारित मात्रा से कहीं ज्यादा धान का स्टाक होने के चलते समितियों के कर्मचारियों को इस बात की चिंता सता रही है कि लगातार समितियों में निर्धारित मात्रा से कहीं ज्यादा धान लंबे समय से पड़े रहे तो उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है, क्योंकि इससे धान में सूखत भी आएगी, वहीं इस वर्ष किसानों की बारदाना लेकर खरीदने के चलते किसानों के द्वारा गुणवत्ता विहीन बारदाना भी लाया जा रहा है, जिसके चलते समितियों की मजबूरी है कि वे किसानों के लाए गए बारदाने में धान खरीदी करें। ऐसे में समितियों में लंबे समय तक बारदाना पड़े रहने के चलते फटने का डर भी है। बारदाना के फटने से होने वाले नुकसान का खामियाजा भी समिति को ही उठाना पड़ेगा।
=======
परेशानी बनकर उभरा है धान का उठाव
इस बार धान का उठाव भी एक बड़ी परेशानी बनकर उभरा है। धान का परिवहन नहीं होने से बीजा , देवरबीजा, घोटवानी,सलधा,मोहभट्टा ,पदुमसराके खरीदी केंद्र में जगह के अभाव के चलते धान की खरीदी बंद.करना.पड़ सकता है आने वाले दिनों में और भी कई समितियों में इस तरह के हालात बनने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है
======
संजु जैन सबका संदेश न्युज बेमेतरा=7000885784