छतीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक ने हरी झंडी दिखाकर धान से भरी गाड़ी को किया रायपुर – दिल्ली के लिए रवाना*
*छतीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक ने हरी झंडी दिखाकर धान से भरी गाड़ी को किया रायपुर – दिल्ली के लिए रवाना*
*आज नारायणपुर से एक रुपया पैसा एक पईली धान देकर बढ़ाएं किसानो का मान छत्तीसगढ़ विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने एनएसयूआई के इस अभियान के तहत नारायणपुर जिला एनएसयूआई के द्वारा एकत्रित धान से भरी पीकअप को हरी झंडी दिखाकर रायपुर के लिए किया रवाना। प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के आदेशानुसार दिल्ली मे आंदोलनरत किसानो के सम्मान मे यह कार्यक्रम पूरे प्रदेशभर मे चलाया जा रहा था और किसानो से लैम्प मे जाकर सहयोग माँगा गया इस दौरान विधायक प्रतिनिधि प्रमोद नैलवाल, सांसद प्रतिनिधि अजय देशमुख , विक्रम बैस , गुड्डु राव शेक तोहित नारायणपुर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमित भद्र, एनएसयूआई पूर्व जिला अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक सोशल मीडिया प्रतिनिधि जय वट्टी, पार्षद विजय सलाम, जिलाध्यक्ष उमेश कर्मा, दीपक गांधी एनएसयूआई प्रदेश सह संयोजक भुवनेश्वर बघेल, जिला संयोजक सुनील पोटाई रूपजी सलाम, पवन पोटाई, रमसु पोटाई आदि उपस्थित थे*