फिल्मी स्टाइल में शादी घर में पुलिस लेकर पहुंची गर्लफ्रेंड, उड़े दूल्हे राजा के होश, फिर हो गया जमकर बवाल,
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ कवर्धा- अक्षय तृतीया पर सात फेरे वाले थे, लेकिन बारात जाने के पहले पुलिस वाले मंडल पर पहुंच गए और दूल्हे को हिरासत में ले लिया। मामला सहसपुर लोहारा थाना अंतर्गत ग्राम कल्याणपुर का है। शादी की रस्मों के बीच उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दूल्हे को हिरासत में लेने एक युवती उसके घर पुलिस को लेकर पहुंची।
युवती ने युवक के दूसरी शादी की खबर मिलने पर पहले कुम्हारी थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद सहसपुर लोहारा थाना में युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर लोहारा पुलिस ग्राम कल्याणपुर पहुंचकर बारात जाने की तैयारी कर रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक पर आईपीसी की धारा 376 व एक्ट्रोसिटी के तहत मामला पंजीबद्ध कर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। वहीं मामले की आगे जांच की जा रही है।
यह है पूरा घटनाक्रम
शिकायतकर्ता युवती का दावा है कि कल्याणपुर निवासी अश्वनी साहू पहले से शादीशुदा है। युवती ने बताया कि उनकी शादी 26 जनवरी 2019 को रायपुर के बंजारी मंदिर में हो चुकी है। युवती ने पुलिस के सामने बताया कि वह और अश्वनी दुर्ग जिले के कुम्हारी में संचालित एक फ ार्मेसी कॉलेज में पढ़ाई करते थे। पांच सालों से उनके बीच प्रेम संबंध था। इसके बाद जनवरी में उन्होंने शादी भी कर ली, लेकिन पिछले तीन महीने से अश्वनी साहू उससे दूर रहने लगा और उससे बातचीत में भी टाल मटोल करने लगा।
इसके बाद बीते सोमवार को पता चला कि वह दूसरी शादी कर रहा है और 7 मई को उसकी बारात निकलेगी। एसपी कबीरधाम डॉ. लाल उमेंद सिंह ने बताया कि मामला दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र से जुड़ा है। इसलिए यहां से जरूरी कार्रवाई के बाद कुम्हारी पुलिस को आगे की कार्रवाई के लिए मामला सौंपा जाएगा। युवती की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117