खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
आज मनाया जाएगा मायावती का जन्मदिन, Mayawati’s birthday will be celebrated today
भिलाई / बहुजन समाज पार्टी दुर्ग जिला इकाई के तत्वावधान में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती का 65 वां जन्मदिवस 15 जनवरी को जन कल्याणकारी दिवस के रूप में ग्राम हनोदा (बोरसी) दुर्ग मे मनाया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय लता गेड़ाम जी (प्रदेश महासचिव बसपा छत्तीसगढ़) विशिष्ट अतिथि माननीय दीपक चंद्राकर जी प्रभारी दूर्ग जोन अध्यक्षता माननीय विनय कुमार जी उपस्थित रहेंगे। उक्ताशय की जानकारी दूर्ग विधानसभा अध्यक्ष सचिन गवई ने दी ।