कुरूद्ध विद्युत मंडल परिसर मे ंहुआ सघन वृक्षारोपण, Dense plantation in Kurud Electricity Board Complex

भिलाई / मकर संक्राति पर्व े अवसर पर समीपस्थ ग्राम कुरूद स्थित विद्युत मंडल सहायक यंत्री कार्यालय परिसर के एकता पार्क अनुसुईया उपवन सोनम उद्यान एवं अशोक वाटिका में प्रदूषण नियंत्रण और स्वास्थ्य संरक्षण के उद्देश्य से सघन वृक्षारोपण किया गया। उक्त आयोजन द्वारा विद्युत विभागीय सहायक अभियंता श्रीमती अनिता रोही ने जन संदेश दिया कि स्वास्थ्य संरक्षण हेतु पैाधे आवश्य लगाना चाहिए। वहीं दैनिक श्रमबिन्दु के प्रधान संपादक शिव श्रीवास्तव, उप संपादक एम. चन्द्रशेखर रेड्डी, समाजसेविका श्रीमती नेहा साहू, विद्युत विभाग के वैशाली नगर जोन के कनिष्ठ यंत्री द्वय गिरवर गजपाल, श्रीमती श्रद्धा दिल्लीवार, रिसाली स्काडर कनिष्ठ यंत्री सुश्री सोनम प्रजापति के अलावा एस के तिवारी, लोकेश ठाकुर, घासीराम चन्द्राकर, प्रीति घेडक़े, टकेश्वर विश्वकर्मा, करण सिंह गौतम, लालराम साहू, संतोष ठाकुर, केजूराम साहू एवं केहर सिंह साहू सहित अनेकों ने फलदार और फूलदार पौधे रोपे और उद्यान को गुलजार किया ।