देश दुनिया

Jio यूजर्स को झटका, कंपनी ने बंद किए ये 4 सस्ते प्लान

Reliance Jio ने साल के शुरू होते ही अपने यूज़र्स को एक खास तोहफा देते हुए सभी लोकल वॉयस कॉल्स को फ्री कर दिया था। लेकिन, दूसरी कंपनी ने चुपचाप जियोफोन के चार सस्ते प्लान्स को बंद कर एक जोरदार झटका दिया है। टेक वेबसाइट telecomtalk द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रिलायंस जियो ने अपने 99 रुपये, 153 रुपये, 297 रुपये और 594 रुपये वाले सस्ते रिचार्ज प्लान बंद कर दिए हैं।

बता दें कि जियोफोन ग्राहकों के लिए फिलहाल 75 रुपये, 125 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये वाले रिचार्ज प्लान मौजूद हैं। यह चारों रिचार्ज All-in-One प्लान के तहत आते हैं। इसका मतलब कि जियोफोन यूजर्स अब किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा ले सकते हैं। 

 

JioPhone का 75 रुपये वाला प्लान

सबसे सस्ता जियोफोन प्लान 75 रुपये का है। पहले इसकी कीमत 49 रुपये थी, जिसे बाद में कंपनी ने बढ़ाकर 75 रुपये कर दिया था। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ कुल 3 जीबी डेटा और 50 SMS मिलते हैं। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी गई है। 

 

JioPhone का 125 रुपए वाला प्लान

अगर बात करें 125 रुपये वाले जियो फोन प्रीपेड रीचार्ज प्लान के बारे में तो इस प्लान के साथ यूजर्स को प्रतिदिन 0. 5 जीबी हाई-स्पीड डाटा और 28 दिनों की वैधता के साथ 500 नॉन-जियो मिनट्स मिलते हैं। इसके अलावा अनलिमिटेड जियो-टू-जियो वॉयस कॉलिंग और 300 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। 

 

JioPhone का 125 रुपए वाला प्लान

अगर बात करें 125 रुपये वाले जियो फोन प्रीपेड रीचार्ज प्लान के बारे में तो इस प्लान के साथ यूजर्स को प्रतिदिन 0. 5 जीबी हाई-स्पीड डाटा और 28 दिनों की वैधता के साथ 500 नॉन-जियो मिनट्स मिलते हैं। इसके अलावा अनलिमिटेड जियो-टू-जियो वॉयस कॉलिंग और 300 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं।

JioPhone का 155 रुपए वाला प्लान

वहीं, 155 रुपये वाले Jio Phone प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1 जीबी हाई-स्पीड डाटा और 28 दिनों की वैधता के साथ 500 नॉन-जियो मिनट्स मिलते हैं। इतना ही नहीं इस प्लान में अनलिमिटेड जियो-टू-जियो वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जा रहे हैं 

JioPhone का 185 रुपए वाला प्लान

आखिर में 200 रुपए से कम में आखिरी 185 रुपए का प्लान आता है। इसमें जियो फोन यूज़र्स को हर दिन 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा, 500 नॉन-जियो वॉयस कॉलिंग मिनट्स, अनलिमिटेड जियो-टू-जियो कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है

 

 

Related Articles

Back to top button