पूरी सुरक्षा के साथ कोंडागांव में पहुँचा कोरोना वैक्सीन का पहला खेप

कोंडागांव । कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशनुसार एवं जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्यअधिकारी डॉ टीआर कुवंर के मार्गदर्शन में जिला कोण्डागांव में 14 जनवरी की शाम को रायपुर से वैक्सीन वाहन पूरी सुरक्षा के साथ सफलता पूर्वक कोरोना वैक्सीन की पहला खेप पहुँचा। कोरोना वैक्सीन का बैंड बाजा के साथ रायपुर नाका से स्वागत करते हुये वैक्सीन रूम तक पहुंचाया गया। तत्पश्चात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ टीआर कुवंर ने वैक्सीन कोल्ड चैन बाक्स से कोरोना का वैक्सीन को बाहर निकाला। इसके बाद सुरक्षा पूर्वक रेफ्रिजरेटर में वैक्सीन शाखा में वैक्सीन रखा गया है। जिसे जिले में दिनांक 16.01.2021 से कोरोना टीकाकरण किया जायेगा। सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारियो/मितनिन। आगंनबाड़ी कार्यकर्ता को उक्त वैक्सीन लगाया जायेगा टीकाकरण हेतु जिले में 20 टीकाकरण सत्र बनाया गया है।
सर्वप्रथम दिनांक 16.01.2021 को जिला अस्पताल कोण्डागांव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केशकाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरसगांव में कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जायेगा। कोविड-19 वैक्सीन के स्वागत अवसर पर नगर के गणमान्य जनप्रतिनिधियों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग से जिला परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस टोप्पो, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री सोनल ध्रुव, एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।