छत्तीसगढ़

छात्र युवा मंच द्वारा जनपद पंचायत सी ई ओ को दिया ज्ञापन

*छात्र युवा मंच द्वारा जनपद पंचायत सी ई ओ को दिया ज्ञापन*

आज छात्र युवा मंच द्वारा जयपुर पंचायत के मे अर्धनिर्मित स्कूल को जल्द पूरा करने के लिए ज्ञापन दिया गया। जिसमें सी. ई. ओ द्वारा बताया गया कि स्कूल निर्माण का कार्य चालू हो गया है और 2 महीने के अंदर स्कूल बनके तैयार हो जाएगा।

जिसमें छात्र युवा मंच के परलकोट क्षेत्र प्रमुख प्रसंजीत सरकार ने बताया कि स्कूल का कार्य चालू नहीं हुआ है, जिसमें सी. ई. ओ. ने निलकमल बाड़ई को बताया कि अगर स्कूल का कार्य जयपुर पंचायत द्वारा 2 दिन मे चालू नहीं हुआ तो आप मुझे कॉल कीजिए।

साथ ही सी.ई.ओ. ने अपने अधिकारियों को जांच का आदेश दिया। सी. ई. ओ. सर का पूरा साथ छात्र युवा मंच को मिला।

छात्र युवा मंच ने जयपुर पंचायत मे कुछ और कार्य की भी मांग की जिसमें स्ट्रीट लाइट, सी. सी. रोड और नाली निर्माण का भी मांग की जिसमें सी. ई. ओ. ने उनकी मांग को रखी और स्कूल के कार्य के बाद जल्दी लाइट और रोड निर्माण हो जाएगा ऐसा आश्वासन छात्र युवा मंच को दिया। 

 

सी. ई. ओ सर ने अपने अधिकारियों को आदेश दिया कि जयपुर पंचायत के स्कूल के अलावा सभी राशि को रोक दिया जाय, पहले स्कूल का कार्य पूरा होगा उसके बाद ही बाकी कार्य आगे बढ़ेगा।

सी. ई. ओ. को ज्ञापन देने छात्र युवा मंच के परलकोट क्षेत्र प्रमुख प्रसंजीत सरकार और अध्यक्ष निलकमल बाड़ई रहे।

Related Articles

Back to top button