कलश यात्रा के साथ प्राम्भ हुआ रुद्रमाहा यज्ञ
*कलश यात्रा के साथ प्राम्भ हुआ रुद्रमाहा यज्ञ*
सबका सँदेश कान्हा तिवारी —
मकर संक्रांति के शुभअवसर पर श्री रुद्र महायज्ञ का आयोजन बशाझार चपोरा रतनपुर में प्राम्भ हुआ जिसमें में कलस यात्रा में लोग शामिल हुए इस बात की जानकारी देते हुए जूना अखाड़ा के संत श्री पद्मनी पूरी जी द्वरा लगतार तीसरे वर्ष यह आयोजन कर रहे है यह आयोजन 14 जनवरी से प्राम्भ होकर 21 जनवरी तक चलेंगे जिसमे सुबह हवन पूजन का कार्यकर्म होगा और साम 4 बजे से शिव महापुराण का आयोजन होगा जिसका ब्यास पं राजेन्द दुबे जी द्वरा किये जायेंगे श्री रुद्र महायज्ञ में ग्राम सहित आस पास के लोगो का विशेष सहयोग मिल रहे है कार्यक्रम को सफल बनाने में खुद पद्मनी पूरी जी जून अखाड़ा के संत एवं श्री तारकेश्वर पूरी जी श्री राजेश बाबा कका पहाड़ श्री दिव्यकान्त दास पं. जागेस्वर अवस्थी भैरव मंदिर रतनपुर का विशेष सहयोग मिल रहे है
कलश यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे महेश्वर पांडे रवि तंबोली आचार्य अवनीश मिश्रा कान्हा तिवारी दूर-दूर से के साधु संत भी पहुंचे हैं यह महायज्ञ में सम्मिलित होने के लिए