खास खबरछत्तीसगढ़

गरियाबंद कृषि विज्ञान केन्द्र में सहायक ग्रेड संविदा भर्ती में छेड़छाड़, Tampering of Assistant Grade Contract Recruitment at Gariaband Krishi Vigyan Kendra

गरियाबंद / सहायक ग्रेड 1 और 2 के संविदा भर्ती प्रक्रिया के दस्तावेजों में छेेेड़छाड़ का मामला सामने आया है, जिसमें उक्त भर्ती प्रक्रिया के परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी द्वारा विभागीय अधिकारी के  अनियमितता पर आरोप लगाते हुए कलेक्टर गरियाबंद से मामले की जांच व कार्यवाही की मांग किया गया है, अभ्यर्थी प्रदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि कैसे स्कोर कार्ड में उसी के प्राप्तांक को छेड़छाड़ किया गया है। जिसके चलते उक्त संविदा भर्ती में जिस पद पर अभ्यर्थी को चयनित होना चाहिए था वह उससे वंचित रह गया । वहीं विभाग के अधिकारी का कहना है कि इसमें सभी नियमों औऱ कानूनों का पालन किया गया है इसमे रायपुर के कमेटी भी थे रायपुर कमेटि द्वारा सभी को सोच समझकर चयन किया गया हैं प्रदीप सिन्हा ने इस मामले की शिकायत गरियाबंद कलेक्टर निलेश क्षीरसागर से करते हुए जांच व कार्यवाही की मांग किया गया है । जिस पर कलेक्टर का कहना है कि जिला सीओ को जांच अधिकारी नियुक्त किया है इसमें जांच कर जो भी गलत पाया जायेगा उस पर कार्रवाई  की जाएंगी और अभ्यार्थी को न्याय दिलाने की बात कही गई हैं आवेदक प्रदीप सिन्हा ने मीडिया से हुई बातचीत के दौरान कहा है कि जहां एक ओर छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा बेरोजगारों को रोजगार देने अभियान चलाया जा रहा है। वहीं अधिकारी द्वारा अपना अफसरशाही दिखते हुए बेरोजगारों का हक मारने पर लगे हुए हैं ।

Related Articles

Back to top button