छत्तीसगढ़

नक्सलियों की निगाहें ” कोविशील्ड ” पर बस्तर मे वैक्सीन लूट सकते है नक्सली इसलिए प्रशासन अलर्ट

नक्सलियों की निगाहें ” कोविशील्ड ” पर बस्तर मे वैक्सीन लूट सकते है नक्सली इसलिए प्रशासन अलर्ट ,,
-बस्तर मे कोरोना का वैक्सीनेशन 16 जनवरी से होगा
– कोरोना खतरे के बीच नक्सली कर सकते है वैक्सीन की लूट जैसी वारदात ,,
कोरोना वैक्सीन 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा ।ऐसे मे प्रशासन के लिए सबसे बडी चुनौती इसे बस्तर संभाग के जिलो ओर वहां के अंदरुनी केंद्रो तक लेकर जाने की है ।क्योंकि कई इलाकों मे नक्सलियों की धमक है ।ऐसे मे वैक्सीन लूटे जाने का भी डर है ।खुफिया पर प्रशासन सतर्क हो गया है ।पुलिस सूत्रो के मुताबिक उन्हे भी शक है ।कोरोना के खतरे के बीच नक्सली वैक्सीन की लूट जैसी वारदात कर सकते है ।ऐसे मे अब इन्हे सुरक्षित रूप मे केन्द्रो तक
पहुँचाने की जिम्मेदारी एक बार फिर पुलिस के कन्धो पर होगी ।

बस्तर आईजी सुनदराज पी,ने बताया कि बस्तर मे कई इलाके नक्सल प्रभावित है ।लेकिन यहाँ लोगो को कोरोना के खतरे से बचाने के लिए वैक्सीन पहुँचाना भी जरूरी है ।वैक्सीन सुरक्षित कोल्ड चैन पाॅइंट व केंद्रो तक पहुंचाने के लिए जो भी हो सकेगा पुलिस करेगी ।बस्तर के बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा ओर नारायणपुर जिले मे विशेष सतर्कता बरती जाएगी ।

“पहचान बदलकर वैक्सीन लगाना बहुत मुश्किल है इसलिए लूट की आशंका, “
कोरोना वैक्सीन को पह चान बदलकर लगाना नामुमकिन है ।वैक्सीन लगाने के पहले की इतनी ओपचारिकताएं है, कि दुसरे का वैक्सीन लगाना नामुमकिन है ।ऐसे मे नक्सलीयों को उनकी पहचान बदलकर वैक्सीन लगाने का रास्ता खत्म हो चुका है ।वही उनके बीच कोरोना की दहशत बनी हुई है ।येसे मे उनके सामने वैक्सीन की लूट के अलावा कोई दूसरा रास्ता नही है ।यह बात प्रशासन भी समझ रही है ।
इसे देखते हुए ही लूट की आशंका प्रशासन व पुलिस समझ रही है ओर अब पुलिस एक चार के गार्ड के साथ कोरोना वैक्सीन वैन के साथ टीम जायेगी ।
।बारूद से लेकर राशन तक लूट कर चूके है नक्सली ,नक्सली इससे पहले भी बस्तर मे सुरक्षा बलों से मुठभेड मे हथियार के अलावा रायपुर -जगदलपुर मार्ग पर बारूद से भरे ट्रक भी लूट चुके है ।वही अंदरुनी इलाको मे राशन की लूट की भी खबर समय -समय पर आती रहती है ।ऐसे मे नक्सली अब वैक्सीन पर भी हमला बोल सकते है ।इस तरह का डर स्वास्थ्य विभाग ओर जिला पुलिस को भी है ।
बस्तर रेंज आईजी सुनदराज पी, ने कहा नक्सल प्रभावित इलाके मे कोरोना वैक्सीन वाहन के साथ शासन द्वारा गाइड लाइन के तहत काम किया जाएगा । वही केंद्रो तक पहुँचाने के लिए पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे ।मुश्किल की घड़ी मे बस्तर वासियों की मदद के लिए पुलिस के जवान हर मोर्चे पर तैनात है ओर अपनी सेवा देने के लिए मुस्तैद है ।

Related Articles

Back to top button