छत्तीसगढ़

बहला फुसलाकर नाबालिग लड़की को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

-बहला फुसलाकर नाबालिग लड़की को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार
मुंगेली/थाना फास्टरएपुर

मुंगेली में अपराध क्रमांक 178/2020 धारा 363 भादवि के प्रार्थी अगरमन बंजारा पिता सुंदर बंजारा उम्र 40 साल साकिन बोधिपारा थाना फ़ास्टरपुर के द्वारा दिनांक 02/12/2020 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात आरोपी द्वारा उसकी नाबालिक लड़की को दिनांक 24/11/2020 के करीब 10 बजे बहला फुसला कर भगा ले गया।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार कुजूर के कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी संजीव कुमार ठाकुर को दिशा निर्देश देने पर सउनि आर एस ठाकुर ,आरक्षक 296 पृथ्वीराज सिंह,
महिला आरक्षक 295 मनीषा पटेल को भोपाल पतासाजी हेतु भेजा गया।उक्त पतासाजी में बरामद कर थाना फास्टरपुर लाया गया आरोपी दिलीप कुमार पात्रे उर्फ भकला पिता नरेश कुमार पात्रे उम्र 22 साल साकिन फुलझर फुलवारी चौकी थाना चिल्फी थाना लोरमी जिला मुंगेली के कब्जे से पीड़िता को बरामद किया गया।आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया जहां से आरोपी का जमानत नही होने पर जेल दाखिल किया।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी संजीव ठाकुर,सउनि आर एस ठाकुर, आरक्षक 296 पृथ्वीराज सिंह,आर.88 अब्दुल रियाज,आरक्षक 76 कुमान भगत एवं महिला आरक्षक 295 मनीषा पटेल का योगदान सराहनीय रहा।
सबका सन्देश
मनीष नामदेव
7000370090

Related Articles

Back to top button