छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गाँधी परिवार को साक्ष्य की जरूरत नहीं : कुरैशी

भिलाई – छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्वमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बदरूद्दीन कुरैशी ने विगत दिनों देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने देश के सर्वोच्च सम्मान प्राप्त भारतरत्न से सम्मानित शहीद राजीव गाँधी के बारे में ओछी मानसिकता से प्रेरित होकर जो आरोप लगाया है, इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है ।

कुरैशी ने कहा कि देश के शहीद राजीव गाँधी जी ने देश को एक समृद्ध शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में ईक्सवीसदी की ओर ले जाने का नारा दिया था, इससे देश के आमजनों एवं युवाओं में नई आशा की किरण पैदा हुई थी । शिक्षानीति, देश के औद्योगिक विकास, विज्ञान और प्रौद्योगिक, टेक्नोलॉजी, मिशन 1986 में गुटनिरपेक्ष आंदोलन का नेतृत्व किया । देश के 18 वर्ष के नौजवानों को मताधिकार देने का अधिकार, जिस बोफोर्स के बारे में विरोधियों ने शहीद राजीव गाँधी जी पर ऊॅगली उठाया था, उसी बोफोर्स ने कारगिल में हमें सफलता दिलायी । बोफोर्स प्रकरण में शहीद राजीव गाँधी और अमिताभ बच्चन को दलाली कमीशन खाने का आरोप लगा सन् 2012 अप्रैल में स्वीडन पुलिस ने इसकी जाँच में कहीं कोई साक्ष्य नहीं पाया और अमिताभ बच्चन एवं राजीव गाँधी जी दोनो को निर्दोष करार दिया । इस प्रकार काफी लम्बे समय तक गाँधी नेहरू परिवार को बदनाम करने का सुनियोजित षडयंत्र रचा जा रहा है, लेकिन आज तक भ्रष्टाचार के नाम पर कोई सफलता नहीं मिल पायी । इस प्रकार चुनाव में झूठी अफवाह फैलाकर श्री नरेन्द्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी को कभी सफलता नहीं मिल सकती । जिस परिवार ने देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में सर्वोच्च न्यौछावर कर दिया । जिसे हिन्दुस्तान ही नहीं बल्कि विश्व जानता है ।

Related Articles

Back to top button