खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आहरण एवं सवितरण अधिकारियों का प्रशिक्षण आज, Training of drawing and disbursing officers today

दुर्ग / ऑनलाईन जीपीएफ  फाइनल पेमेंट सिस्टम एवं सीपीएस् एनण्पीण्एसण् के संबंध में सभी विभागों के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आज 14 जनवरी को दोपहर 1बजे ऑनलाईन वेबीनार के माध्यम से रखा गया है। समस्त आहरण एवं सवितरण अधिकारियों को उक्त ऑनलाईन वेबीनार के माध्यम से प्रशिक्षण में सम्मिलित होने कहा गया है ।

Related Articles

Back to top button