छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

फोनी तूफ़ान से प्रभावित क्षेत्रों के लिए सेल की यूनिट भिलाई इस्पात सयंत्र तैयार कर रहा है विशेष खम्भा

भिलाई । स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ओडिशा के चक्रवात फोनी से प्रभावित क्षेत्रों में स्पेशल क्वालिटी वाइड पैरेलल बीम (डब्लूपीबी-160) इलेक्ट्रिक पोल भेज रहा है। सेल के दुर्गापुर इस्पात संयंत्र में इन उच्च क्वालिटी के खम्भों को बनाया जा रहा है । भूपेश सरकार की प्राथमिकता पर कार्रवाई करते हुए, इस्पात मंत्रालय ने सेल को निर्देशित किया कि सेल राज्य सरकार की सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करे । सेल ने तत्काल 500 इलेक्ट्रिक पोलों के पहले जत्थे को आपदा प्रभावित इलाकों में भेजा जो 05 मई की सुबह 3 बजे मौके पर पहुच गया है । इसके अलावा और 5000 पोलों को भी प्रभावित इलाकों में सीधे पहुंचाया जा रहा है । सेल ने इस तरह के कुल 15000 पोलों को समय बद्ध रूप से पहुंचाने का निर्णय लिया है । सेल अपने दुर्गापुर इस्पात संयंत्र के नए मीडियम स्ट्रक्चरल मिल से नियमित उत्पादन को रोककर इस मिल से केवल डब्लूपीबी-160 के उत्पादन पर फोकस करेगी । ऐसे आपदा की हालात में फिर से बिजली चालू करना पहली प्राथमिकता है । इस स्थिति को देखते हुए सेल देश के सभी हिस्सों से अपने संसाधनों को जुटा रही है ताकि इलेक्ट्रिक पोलों को प्रभावित इलाकों में जल्द से जल्द पहुंचाया जा सके । उल्लेखनीय है कि इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत, सेल अध्यक्ष ने कंपनी की नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया है जहां फोनी चक्रवात के बाद लगातार बदलते परिदृश्य पर नजर रखी जा सके । और उसी अनुरूप सभी जरूरतों को सात दिन 24 घंटे के आधार पर पूरा किया जा सके । सेल अपने सभी संसाधनों के सम्पूर्ण इस्तेमाल के जरिये राष्ट्रीय प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है । भुवनेश्वर स्थित सेल के सभी कर्मचारी माल को जल्द पहुँचाने और स्थिति को सामान्य करने में निरंतर जुटे हुए हैं ।

Related Articles

Back to top button