स्मार्ट जिला दुर्ग में स्मार्ट लोक परिवहन एवं आम नागरिको की सुरक्षा का शुभारंभ, Inauguration of smart public transport and protection of common citizens in Smart District Durg
भिलाई / स्मार्ट सिटी के स्मार्ट ट्रॉफिक बनाने के लिए 12 जनवरी को विवेकानंद, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग एवं श्री प्रशांत ठाकुर, पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा यातायात कार्यालय गुरूद्वारा चौक नेहरू नगर में स्मार्ट एप्पस ( डल् ज्त्।थ्थ्प्ब् डल् ै।थ्म्ज्ल् ) एवं ( डल् ैड।त्ज् म्.टम्त्प्थ्प्ब्।ज्प्व्छ ) का शुभारंभ किया गया। स्थाई रूप से स्मार्ट कार्ड सेवा प्रदान करने वाला प्रदेश का पहला एवं देश 15वां जिला बन गया है स्मार्ट सिटी, स्मार्ट ट्रॉफिक के आवश्यकताओं को देखते हुए आम नागरिकों की सुरक्षा के साथ-साथ सुरक्षित परिवहन आज कि परम आवश्यकता है इसी उद्देश्य से आज से स्थाई रूप से यातायात कार्यालय गुरूद्वारा चौक नेहरू नगर में आम नागरिकों की सुविधा के लिए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के नये नियमों के अनुसार स्मार्ट (यलो) कार्ड का शुभारंभ किया गया है। स्मार्ट यलो कार्ड के माध्यम से सभी वाहन मालिकों के वाहनों का ना केवल सत्यापन होगा बल्कि इनके वाहन मालिको के मोबाईल नंबर-पता की सही जानकारी पुलिस के पास तत्काल आ सकेगी। इससे सुरक्षित परिवहन की आगामी योजना के संचालन में काफी मद्दगार होगा। यह भविष्य में परिवहन प्रणाली नियंत्रण का भी महत्वपूर्ण हिस्सा होगा। वाहन चालक द्वारा स्मार्ट यलो कार्ड रखने से मूल दस्तावेज (आरसी बुक, वाहन का बीमा, लायसेंस) रखने की समस्या समाप्त हो जावेगी। इस कार्ड की सुविधा से आम नागरिक अपने वाहन की बीमा का नवीनीकरण समय कर सकेगें जिससे दुर्घटना के बाद पीडित की समुचित सहायता की जा सकेगी। यह कार्ड टैऊफिक पुलिस चेकिंग के दौरान दिखाने पर मान्य रहेगा जिससे विवादो में कमी आयेगी तथा पुलिस अधिकारी द्वारा वाहन के नंबर से मिलान कर चेकिंग स्थान पर ही सत्यापित कर सकेगें। स्मार्ट यलो कार्ड बनाने के लिये 7869696100 इस नंबर पर अपने वाहन के बीमा रजिस्ट्रेशन एवं ड्राइविंग लायसेंस पर फोटो व्हाट्सप कर इस सुविधा का लाभ ले सकते है। इसके अतिरिक्त एप्पस के जरियें किराये के मकान में रहे वाले आम नागरिक बिना थाना जाये अपना वेरिफिकेशन करा सकते हे। जिसका संपूर्ण डाटा दुर्ग पुलिस के पास सुरक्षार्थ रखा जायेगा एवं भविष्य में किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर संबंधित का संपूर्ण डाटा आसानी से प्राप्त किया जा सकता है ।