खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान एवं सुरक्षा संगोष्ठी का किया गया आयोजन, Road safety awareness campaign and security seminar organized

भिलाई / इस्पात संयत्र मे जनवरी माह सुरक्षा जागरूकता माह के रूप मे प्रतिवर्ष मनाया जाता हैं। जिसमे सुरक्षा से सम्बधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इसी परिपेक्ष्य मे 11 जनवरी से 16 जनवरी तक सडक़ सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत संयंत्र के विभिन्न सडको एवं चौराहों पर सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्धारा भारी वाहनो ट्रेलर हालपक़ डजर हाईवा आदि क्रेश हेलमेट का उपयोगए चौपहिया वाहन चालक द्वारा सीट बेल्ट का उपयोगए सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन इत्यादि की मानिटरिंग की जा रही है। इसी सन्दर्भ मे सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग एवं प्लांट गैरेज के संयुक्त तत्वाधान में 13 जनवरी को प्रात: 8.30 से 10ण्00 बजे तक एमण्आरण्डी चौक पर भारी वाहनो से संभावित दुर्घटनाओ से बचाव हेतु जागरूकता पैदा करने के उद्धेश्य से प्ले कार्ड एवं रिकार्डेड आडियो सुरक्षा संदेश के माध्यम से सुरक्षा संदेश प्रसारित किया गया । संयंत्र भवन के सभागार में आयोजित संगोष्ठी में कार्यपालक निदेशक ;संकार्य राजीव सहगल ने महाप्रबंधक ;सुरक्षा एवं अग्नि शमन सेवाएंद्ध श्री जी पीसिंह की अगुवाई में किये जा रहे सुरक्षा से संबंधित प्रयासों की सराहना की तथा सुरक्षा अभियांत्रिकी विभागए प्लांट गैरेज विभाग एवं सेफ्टी वारियर्स टीम की हौसला अफजाई करते हुए सडक दुर्घटनाओ को रोकने हेतु किये जा रहे जागरूकता प्रयासों पर ध्यान केन्द्रित करने का आव्हान किया तथा उन्होंने विशेष रूप से सेफ्टी वारियर्स द्वारा अपनी नियमित डयूटी के साथ साथ सडक़ सुरक्षा अभियान में किये जा रहे प्रयासों की भूरी भूरी सराहना की प् संगोष्ठी में उपस्थित सेफ्टी वारियर्स द्वारा अपनी जिज्ञासा को प्रकट कर समाधान प्राप्त किया गया प् श्री राजीव सहगल ने संयंत्र में घटित हो रही दुर्घटनाओ पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सुरक्षा के विषय प्रबंधन की प्राथमिकता में है  उन्होंने निचले स्तर तक जागरूकता बढाने का आव्हान किया। कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन राकेश ने भी सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्धारा किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए अपने सुझाव रखे द्य
इस अभियान को सफल बनाने में श्री एस के वर्मा उपमहाप्रबंधक सुरक्षा अभिविभाग एवं सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा महाप्रबंधक प्रभारी प्लांट गैरेज आरण्बीण्गहरवार व जीण् संतोष कुमार एवं प्लांट गैरेज विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button