महापौर ने किया शिवपारा और चंडीमंदिर वार्ड का भ्रमण, The Mayor visited Shivpara and Chandimandir Ward
कहा पानी सप्लाई का निरीकरण कर अवगत करायें
दुर्ग / महापौर घीरज बाकलीवाल द्वारा आज शिवपारा, चण्डीमंदिर वार्ड में भ्रमण कर वहॉ की पानी सप्लाई का जायजा लिया । उन्होनें निगम अधिकारियों को निर्देशित कर कहा आज ही पानी सप्लाई की समस्या का निराकरण कर मुझे अवगत करायें । इस दौरान निगम अधिकारी सहित वार्ड पार्षद पति द्वारका साहू सहित अन्य उपस्थित थे । उल्लेखनीय है कि दो-तीन पहले ही विधायक अरुण वोरा जी, महापौर धीरज बाकलीवाल के साथ शिवपारा वार्ड और चण्डीमंदिर वार्ड का भ्रमण कर पानी की समस्या की जानकारी लेकर तत्काल निराकरण करने निर्देशित किया गया था । आज महापौर श्री बाकलीवाल पुन: शिवपारा वर्धमान धर्मशाला के पास पहुॅचकर पानी सप्लाई की जानकारी ली। चण्डीमंदिर वार्ड 33 के कुछ भाग जिसमें चंडीमंदिर से सरस्वती नगर, शिव मंदिर से बाबू तालाब तक और वर्धमान धर्मशाला से तुलसी चैक तक पानी सप्लाई नहीं हो रही थी। अधिकारियों ने जानकारी में बताया कि गंदा पानी आने की समस्या के कारण पाइप जाम हो गया है पाइप लाईन की सफाई कर पानी की आपूर्ति की जाएगी ।