सड़क दुर्घटना से बचाव अनिवार्य PWD जिम्मेदारी से भागता हुआ

*सड़क दुर्घटना से बचाव अनिवार्य PWD जिम्मेदारी से भागता हुआ*
पंडरिया मुंगेली रोड मुख्य मार्ग में गतदिवस पाइप लाइन के फुट जाने से पुराना सोसाइटी के पास एक बड़ा सा गढ्ढा हो चूका था,
बाइक सवार गिरते गिरते कई बार बचे ,
प्रातः सुबह परिवार से भरा एक इको कार अनियंत्रित होकर दुर्घटना से बार बार बचा ।
एक माह के इंतिजार के बाद भी मुख्य मार्ग का रिपेयरिंग नही हो सका!
जिसे *एनएसयूआई के छात्र नेता रवि* मानिकपुरी ने होने वाले घटित दुर्घटना को देखते हुए आम लोगों की सुरक्षा हेतू मूख्य मार्ग का रिपेयरिंग करवाया।
रवि मानिकपुरी ने कहा की
सड़क दुर्घटना को देखते हुए नगर में pwd के द्वारा गतिनियंत्रण बोर्ड संकेत चिन्ह् रेडियम,आदि का लगाना अनिवार्य है बस से लेकर दो पहिया वाहन नगर में प्रवेश करते ही अपनी गति तीव्र कर लेता है, सुरक्षा के दृष्टि को देखते हुए इसे रोकना अनिवार्य है, साथ ही मूख्य मार्ग में छोटे छोटे गढ्ढों की रिपेरिंग जरुरी है।
NH होते हुए भी pdw अपना ध्यान केंद्रित नही कर रहा मुंगेली मार्ग पर आवागमन तीव्र है।
नगर के अधिकारी कर्मचारी भी इस मार्ग से गुजरे लेकिन सब धुंध है,
कानो में चिल्लाना पड़ता है खुद देखकर भी यकीन नही करते,समाज किस दिशा में जा रहा है,
घटना देखकर भी कुछ लोग आँख बन्द करने लगे हैं।