छत्तीसगढ़

चारभाटा में युवा मंडल गठन, युवा दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम…

*चारभाटा में युवा मंडल गठन, युवा दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम….*
कांकेर-अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ द्वारा घोषित युवा सशक्तिकरण वर्ष 2021 अन्तर्गत ब्लाक युवा प्रकोष्ठ सरोना द्वारा ईकाई चारभाटा में युवा दिवस का आयोजन भव्य्यता के साथ संपन्न हुआ।
*सरोना ब्लाक संयोजक सुरेन्द्र पटेल द्वारा एक दिवसीय व्यक्तित्व निर्माण शिविर की भूमिका एवं रूपरेखा बताते हुए युवा प्रतिभा परिष्कार पर प्रकाश डाला। प्रमुख वक्ता अशोक नाग भारत के नवनिर्माण में युवाओं के योगदान हेतु स्वामी विवेकानंद के वयक्तित्व एवं कर्तृत्व पर सारगर्भित उद्बोधन दिया।डा. पोषण सिन्हा ने युवाओं में बेरोजगारी के दंश से मुक्ति दिलाकर आर्थिक आजादी में स्वालोकम कैसे सहायक है इस पर विस्तृत विवेचना की।*
*श्रीमती तारा ठाकुर जिला पंचायत सदस्य कांकेर ने आयोजन की सफलता से उत्साहित होकर ग्रामीण युवा नर्तक दल को 10,000 रू की इनाम राशि एवं गांव सांस्कृतिक भवन निर्माण की घोषणा की ।*
*इस अवसर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम अन्तर्गत गीत एवं नृत्य “मैं हूं विवेकानंद” की प्रस्तुति हुई जिन्हें प्रोत्साहन स्वरूप अतिथियों के द्वार सतसाहित्य का उपहार दिया गया।पवन सोरी के नेतृत्व मे स्थानीय मांदरी लोक नृत्य की प्रस्तुति कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा।*
*गांव के हर आयोजन में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर ही 10-10 युवा एवं युवतियों का युवा मंडल गठित कर उन्हें उनके दायित्व एवं जिम्मेदारियों का बोध कराया गया।*
*कार्यक्रम में आये सभी ग्रामीण जन, अतिथियों, वक्ताओं को आभार प्रदर्शन करते हुए 12 गांव के आदिवासी समाज प्रमुख पहाड़ सिंह पोया ने बताया कि ऐसे आयोजन से युवाओं में भावी जीवन हेतु आवश्यक दिशाबोध होता है, सभी वक्ताओं का विशेष आभार जिन्होंने युवाओं में व्यक्तित्व निर्माण के सूत्र देकर एवं समाजसेवा केलिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच श्रीमती कविता भास्कर ने किया, कार्यक्रम में सियाराम सोरी, आत्माराम सोरी, राजेश मरकाम, महार सिंह मंडावी, मोहर मंडावी, बसंत वट्टी, क्षेत्र के गायत्री परिजन, छात्र-छात्राएं, युवा एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।*

Related Articles

Back to top button