छत्तीसगढ़
शासकीय महिला औद्योगिक संस्था नारायणपुर में बाह्य परीक्षक के ऑनलाईन पंजीयन हेतु आवेदन आमंत्रित
शासकीय महिला औद्योगिक संस्था नारायणपुर में बाह्य परीक्षक के ऑनलाईन पंजीयन हेतु आवेदन आमंत्रित
नारायणपुर, 13 जनवरी 2021- शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नारायणपुर के स्टेनाग्राफी हिन्दी, कोपा, हॉस्पिटल हाऊस कीपिंग, सिलाई तकनीकी ट्रेड में 2021 हेतु प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रायोगिक परीक्षा में एनसीव्हीटी एमआईएस पोर्टल में बाह्य परीक्षक हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। इच्छुक आवेदक एनसीव्हीटी के वेबसाईट http://www.ncvtmis. gov.in में व्यवसाय/जिले के प्राथमिकता एवं अन्य आवश्यक विवरण देकर दिनांक 15 जनवरी तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। परीक्षक की नियुक्ति पर 75/- रूपये प्रति प्रशिक्षणार्थी के दर से मानदेय होगा