धान खरीदी मे प्रदेश सरकार की नाकामी को लेकर भाजपा के साथ सैकड़ो किसानों ने बोला हल्ला
कोंडागांव/माकड़ी। राज्य सरकार की वादाखिलाफी, धान खरीदी की अव्यवस्था, संग्रहण केंद्रों की स्थिति, गिरदावरी मे रकबा कटौती जैसी विभिन्न समस्याओं को लेकर विधान सभा स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जिला कोंडागांव के माकड़ी मे आयोजित हुआ। जिसमे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री लता उसेण्डी की उपस्थिति में भाजपा जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा के निर्देशानुसार एवं माकड़ी मण्डल अध्यक्ष दीपेंद्र नाग की अध्यक्षता में भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं सैकड़ो किसानों ने नया बस स्टैंड, माकड़ी में अपनी मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना देते हुए महामहीम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा ।
धरना प्रदर्शन के माध्यम से बारदानों की आपूर्ति सुनिश्चित करने, किसानों को धान का प्रति क्विंटल 2500/- रुपये की राशि देने, पिछले बकाये की राशि जारी करने, 300/- रुपए प्रति क्विंटल की दर से दो वर्ष का बोनस देने, आत्महत्या करने वाले किसान के परिवार को 25 लाख रूपए की अनुग्रह राशि जारी करने जैसी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। अन्नदाताओं के साथ सरकार बर्बरतापूर्ण व्यवहार कर रही है। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे ।