छत्तीसगढ़

शव यात्रा निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन *पूर्व जिला अध्यक्ष सद्दाम खान ने मांगा सांसद का इस्तीफा

*BREAKING NEWS* *NSUI ने किया सांसद पांडे का पुतला दहन*
शव यात्रा निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन
*पूर्व जिला अध्यक्ष सद्दाम खान ने मांगा सांसद का इस्तीफा*
*किसानों को नक्सली कहने पर सांसद संतोष पांडेय का पुतला दहन पांडातराई में किया गया*

दिल्ली में जो किसान पिछले 48 दिनों से किसान विरोधी तीन काले कानून के विरोध में जो प्रदर्शन कर रहे हैं,उन किसानों को भाजपा सांसद संतोष पांडेय द्वारा नक्सली, आतंकवादी कहने पर आज NSUI के पूर्व जिलाध्यक्ष सद्दाम खान के नेतृत्व में नगर पंचायत पांडातराई में सांसद संतोष पांडेय का पांडातराई के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पुतला दहन किया गया । NSUI के पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि जो किसानों को नक्सली कहता है आतंकवादी कहता है ऐसे व्यक्ति को सासंद बनने का कोई अधिकार नहीं है जो सांसद किसान विरोधी बयान देता है उन्हें अपने पद में रहने का कोई अधिकार नही है वो अपने पद से इस्तीफा दें । आज के इस पुतला दहन के कार्यक्रम में NSUI के पूर्व जिलाध्यक्ष सद्दाम खान,परेवा महराज,सूर्या ठाकुर,राजेश ठाकुर, पप्पू पटेल,बासित खान,अजय यादव,सुभाष चंद्रवंशी,रमाकांत चंद्रवंशी, नीलकमल साहू,देवव्रत चंद्रवंशी,मुकेश पटेल अनुराग चंद्रवंशी,रवि मानिकपुरी, प्रिंस प्रताप, रमेश जोगी, आशु साहू, रामप्रसाद,लोमस चंद्रवंशी,झड़ीराम बारमते सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button