छत्तीसगढ़ संचनालय विभाग अध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ, इंद्रावती भवन की नव वर्ष मिलन समारोह

नवा रायपुर अटल नगर:-
छत्तीसगढ़ संचनालय विभाग अध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ, इंद्रावती भवन की नव वर्ष मिलन समारोह एवं वार्षिक आमसभा की बैठक दिनांक 13 जनवरी 2021 को संघ कार्यालय इंद्रावती भवन के पास दोपहर 1:00 बजे संपन्न हुई है । आम सभा बैठक में विभिन्न विभागों से आए कर्मचारियों ने अपनी अपनी समस्याओं से सदन को अवगत कराया समस्याओं के निराकरण करने रूपरेखा बनाई गई जिसमें सर्वप्रथम ज्ञापन सौंपकर एक हफ्ता के अंदर संघ प्रतिनिधि मंडल द्वारा डेलिगेशन करने चर्चा हुई l संघ के महासचिव पुरुषोत्तम पमनानी एवं प्रवक्ता नवीन अग्रवाल ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी आरके अटले द्वारा संघ के आगामी कार्यकाल के पदाधिकारियों के अध्यक्ष पद हेतु आजीवन सदस्यों में से केवल एक नाम पुराना चेहरा अनुभवी मिलनसार डॉ जितेंद्र सिंह ठाकुर के नाम प्रस्तावित हुआ जिसमें सदन में उपस्थित समस्त सदस्यों ने ताली बजाकर सर्वसम्मति से डॉक्टर जितेंद्र सिंह ठाकुर को पुनः अध्यक्ष नियुक्त करने निर्णय लिया गयाl अध्यक्ष द्वारा अपनी प्रबंध कार्यकारिणी 10 दिनों के अंदर सभी पदाधिकारियों से चर्चा करके गठन करके सूची पंजीयक को प्रेषित करने का निर्णय आम सभा में सभी सदन के सदस्यों की सहमति से लिया गया तत्पश्चात सभी विभागों से आए कर्मचारियों द्वारा नववर्ष मिलन समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में संघ के संरक्षक प्रदेश कांग्रेश कमेटी के सचिव सनी अग्रवाल सुरेश मिश्रा डॉ शिव नारायण द्विवेदी, सीएल शर्मा प्रदेश लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष रोहित तिवारी स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के महामंत्री आलोक मिश्रा छत्तीसगढ़ विभाग विभागाध्यक्ष कर्मचारी संघ के डॉ जितेंद्र सिंह ठाकुर पुरुषोत्तम पमनानी पी.आर. ठाकुर, आर के अटले, सुनील भूमरकर महेश देशमुख, नवीन अग्रवाल, राजेश् वरकरें जयंत यादव, एसपी केसरी , जयपाल ठाकुर मुकेश राजपूत तुष्टि शंकर अनंत, संजय साहू, सतीश परमार , वीरेंद्र राठौर , निर्मल डेविड, आलोक टोप्पो, डीएस चौहान, जैनेन्द्र पटेल, मंजू कुजुर, महेंद्र यादव, एवं विभिन्न विभागों से आए पदाधिकारी एवं कर्मचारी सदस्य गण उपस्थित थेl
पुरुषोत्तम पमनानी, महासचिव नवीन अग्रवाल, प्रवक्ता