छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लोगों ने ली राहत की सांस, आतंकी बंदर वन विभाग के कब्जे में

पाटन—लगातार पंद्रह दिनों से तरीघाट गांव में लोगों पर हमला कर आतंकी बंदर ने दहशत का महौल बना रखा था, पुर्व मे कई नागरिकों को घायल करने के बाद भी पकड़ नहीं आ रहा था, जिस पर वन विभाग ने लगातार नजरे बनाए रखी ,और वहीं फिर से मंगलवार सुबह बंदर ने आतंक मचाना शुरू किया, जिस पर ग्रामीणों ने सरपंच को सुचना दी और सरपंच गणेश गोस्वामी ने तत्काल वन विभाग से मदद मांगी तब वन विभाग ने पुरे तैयारी के साथ उस बंद बंदर को पकडने का खाका तैयार किया जहां उन्होंने सोचा कि बंदर को पकड़ पाना मुश्किल होता है ,जिस पर फैसला लिया गया की बंदूक से घायल करने की योजना को अंतिम रूप दिया गया, तब ग्रामीणों की मदद से पंचायत व शासन प्रसाशन ने  एकजुटता आतंकी बंदर को पकड़ लिया ,तब वहां मौजूद ग्रामीणों व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली,वहीं ग्रामीण लोगों मे बंदर के आतंक से भयमुक्त हो गए,

Related Articles

Back to top button