रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल ने थिक वेब ऐसेमेट्रिक रेल के उत्पादन में बनाया नया पाली रिकॉडर्, Rail and structural mill created new shift record in production of thick web asymmetric rail
भिलाई / रेल और स्ट्रक्चरल मिल ने थिक वेब ऐसेमेट्रिक रेल के रोलिंग में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। 11 जनवरी 2021 की ए शिफ्ट में 131 ब्लूम्स की रोलिंग कर 30 सितम्बर,2020 को 117 ब्लूम्स के रोलिंग रिकार्ड को ध्वस्त किया 7 ब्रिगेड -3 के शिफ्ट मैनेजर दीपक तिवारी के ब्रिगेड ने नया पाली रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की 7 उनकी इस उपलब्धि पर बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता ने बधाई दी। विदित हो की थिक वेब ऐसेमेट्रिक रेल, सेल का एक आयात स्थानापन्न उत्पाद है जो आत्मनिर्भर भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। थिक वेब ऐसेमेट्रिक रेल, सेल का एक उच्च एनएसआर मूल्य वर्धित उत्पाद है और इसके उत्पादन में नए मानदंड स्थापित करने से न केवल लाभप्रदता में सुधार होगा, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के लिए रास्ते भी सुदृढ़ होंगे। इस अवसर पर आरएसएम और आरसीएल के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे ।