खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
बिरोदा में तीन दिवसीय भव्य गुहा जयंती 14 से, Three day grand Guha Jayanti in Baroda from 14
धमधा (बिरोदा) / हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निषाद समाज द्वारा गुहा जयंती के अवसर पर रामचरितमानस का आयोजन 14 जनवरी से 16 जनवरी तक किया गया है। जिसमें प्रथम दिन दिनांक 14 जनवरी गुरूवार को रामरूपी मानस परिवार ग्राम कोल्हारी के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जायेगी। दूसरे दिन दिनांक 15 जनवरी को विन्धवासनी बालिका मानस परिवार ग्राम बोडऱा जिला बालोद की प्रस्तुति रहेगी। वही अंतिम दिन पुजामानस परिवार ग्राम चिरको जिला महासमुंद की प्रस्तुति शाम 4 से रात्रि 8 बजे तक होगा। यह जानकारी लालाराम निषाद ने दी है ।