बेरला मे सदभावना शिविर आयोजित

बेरला मे सदभावना शिविर आयोजित
देव यादव
बेमेतरा 12 जनवरी 2021- आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग जिला बेमेतरा के सौजन्य से विकास खण्ड मुख्यालय बेरला में कल जिला स्तरीय सद्भावना शिविर का आयोजन श्री शिव अनंत तायल कलेक्टर जिला बेमेतरा की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्री रास बिहारी अध्यक्ष नगर पंचायत बेरला, श्री राजेश दुबे पार्षद वार्ड क्रमांक-14, श्री प्रमोद गौसेवक पार्षद, लक्ष्मीलता वर्मा पार्षद, श्रीमति नेहा सुराना पूर्व पार्षद, श्रीमति प्रतिभा राजपूत पूर्व पार्षद तथा श्री राजकुमार ठाकुर अध्यक्ष जिला आदिवासी समाज उपस्थित थे। शिविर में विभिन्न प्रकार के खेल-कूद प्रतियोगिता जैसे-जलेबी दौड़ प्रतियोगिता, गोली-चम्मच प्रतियोगिता, साड़ी घरी करो, मटका फोड़ प्रतियोगिता, बाॅल-बाल्टी प्रतियोगिता, बिंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतिस्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को कलेक्टर बेमेतरा द्वारा पुरस्कृत किया गया, साथ ही इस कार्यक्रम में जिला बेमेतरा अन्तर्गत संचालित छात्रावासों/आश्रम में पदस्थ अधीक्षक/अधीक्षिकाएॅ एवं संस्था में कार्यरत् कर्मचारीगण उपस्थित होकर कार्यक्रम एवं भोजन व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान किए। अन्त में श्रीमति मेनका चन्द्राकर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बेमेतरा के द्वारा सभी उपस्थित अतिथिगण, छात्रावास/आश्रम अधीक्षक/अधीक्षिकाओ व कर्मचारीगण एवं दर्षकगणों को अभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395