छत्तीसगढ़

खैलटुकरी में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में शामिल हुई पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर*

* खैलटुकरी में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में शामिल हुई पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर*

*कुण्डा न्यूज-*
नेहरू युवा केंद्र कवर्धा छ.ग.युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में श्री सौरभ कुमार निषाद जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र कवर्धा के कुशल मार्गदर्शन में विकासखंड पंडरिया के ग्राम पंचायत खैलटुकरी में राष्ट्रीय युवा दिवस का भव्य आयोजन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती ममता चंद्राकर विधायक पंडरिया शामिल हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सौरभ कुमार निषाद जिला युवा अधिकारी ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में गनेशु राम साहू सरपंच राम खिलावन साहू वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामाकांत शुक्ला कांग्रेस नेता हरचरण सिंह खनूजा, ओंकार साहू , राजेश शुक्ला , पवन शर्मा, आनंद परवाना, मुन्ना खान उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती ममता चंद्राकर विधायक पंडरिया ने कहा स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणा स्रोत है एवं राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में अपना विशेष योगदान देकर भारत को गौरवान्वित किया। विवेकानंद जी का कथन था, उठो जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य कि प्राप्ति न हो जाए ।
सभी युवाओं को स्वामी जी के जीवन चरित्र को अपने जीवन में उतार कर गांव, घर और राष्ट्र के लिए अपना योगदान दें। राष्ट्रीय युवा दिवस मे सभी को बधाई देते हुए गांव के विकास के लिए हमेशा तन मन धन से सेवा करने की बात कही। कार्यक्रम को सौरभ कुमार निषाद जिला युवा अधिकारी एवं ओंकार सिंह राजपूत ने भी संबोधित किया। राष्ट्रीय युवा दिवस के इस भव्य आयोजन में नेहरू युवा केंद्र कवर्धा के द्वारा नवगठित सभी युवा मंडलों को एक एक रजिस्टर व पेन देकर विधायक के कर कमलों के द्वारा युवा मंडल रेहुंटा, युवा मंडल महका, युवा मंडल खम्हरिया, युवा मंडल सेनहाभाठा, युवा मंडल कोदवा, युवा मंडल खैलटुकरी, युवा मंडल माकरी, युवा मंडल गिरधारीकापा का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन पुरुषोत्तम निर्मलकर ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ओंकार सिंह राजपूत राष्ट्रीय स्वयं सेवक , नगेंद्र मोहल्ले राष्ट्रीय स्वयंसेवक व युवा मंडल से दिलेश निर्मलकर, रोहित रजक , विजेंद्र यादव , सूरज साहू ,धनंजय साहू ,लैनदास मोहले, प्रवीण खांडे, बिहारी साहू सभी युवा साथियों का विशेष योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button