शासन पंचायत सचिव तथा रोजगार सहायकों की मांग पूरा करें-सकनी
-शासन पंचायत सचिव तथा रोजगार सहायकों की मांग पूरा करें-सकनी
भोपालपट्टनम-जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे)के जिला अध्यक्ष चन्द्रैया सकनी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जमुना सकनी, सरपंच गुड्डू कोरसा,जेसीसीजे के महिला नेत्री सुनीता तिवारी, रोशन झाड़ी, बाल किशन बाजाज ने भोपालपट्टनम ब्लाक सचिव संघ एवं रोजगार सहायकों के धरना स्थल पहुंच कर छत्तीसगढ़ सचिव संघ के शासकीयकरण के एकसूत्रीय मांग का समर्थन किया।जमुना सकनी ने कहा कि पंचायत स्तर में हर व्यक्ति तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने वाले सचिव आज सरकार के उपेक्षा के चलते हड़ताल करने में मजबूर हैं।इसी प्रकार रोजगार सहायक ग्रामीण इलाकों में रोजगार ग्यारंटी मे काम करने वाले आज स्वयं की ग्यारंटी के लिए सरकार से लड़ना पड़ रहा है। जिला अध्यक्ष सकनी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस चुनावी जनघोषणा पत्र में कहा था कि सत्ता में आते ही सभी विभागों के अनियमित कर्मचारी को दस दिन के अन्दर नियमित करने का बात किया था।लेकिन सत्ता प्राप्त होते ही ये अपने जनघोषणा पत्र मे की गई वादे भूल गये।आज दूसरे राज्यों में पंचायत सचिवों को शासकीयकरण कर एक सम्मानजनक वेतन दिया जा रहा है लेकिन अमीर धरती मे सेवा देने वाले छत्तीसगढ़ राज्य के पंचायत सचिवों को भूपेश सरकार के असंवेदनशीलता के चलते आर्थिक तंगी के शिकार होना पड़ रहा है।हम और हमारी पार्टी सचिव संघ के शासकीयकरण तथा रोजगार सहायकों के नियमितीकरण का समर्थन करते हुए सरकार से पूरा करने की मांग करते हैं।जिससे सचिव और रोजगार सहायकों को सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिल सके।
आपका
चन्द्रैया सकनी अध्यक्ष
जेसीसीजे जिला बीजापुर