खास खबरछत्तीसगढ़

BEMETARA:देवरबीजा नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कायाकल्प योजना के तहत पुरे जिले में प्रथम स्थान

देवरबीजा नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 2019-20 के तहत चौथी बार आये प्रथम स्थान सन 2016से अब तक

बेमेतरा:देवरबीजा:बेमेतरा जिले के बेरला ब्लाक के ग्राम पंचायत देवरबीजा में संचालित आयुष्मान भारत का हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जो लगातार चौथी बार पुरे बेमेतरा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किये हैं कायाकल्प योजना 2019-20 के तहत

बता दे की देवरबीजा नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जो सेवा बेहतर इलाज,साफ सफाई एवं सुविधाओं में एक अलग मिसाल बना हुआ है ।जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर में स्थित देवरबीजा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जो कि हमेशा से अपने सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्यो के लिए जाना जाता है । प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्टाफ की कमी होने के बाद भी यहा के सहायक चिकित्सा अधिकारी श्री खिया सिंह पटेल ग्रामीण चिकित्सा सहायक एवं इनके पुरे टीम के द्वारा अपने सराहनीय कार्यो के लिए विगत 4 वर्षो से कायाकल्प योजना के तहत पुरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किये है और पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्राप्त किये है सत्र 2019-20 भी जिले में नाम आया है

देवरबीजा स्थित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेहतर चिकित्सकीय व्यवस्था के लिए काफी ख्याति व लोकप्रियता हासिल कर चुका है। देवरबीजा का नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बेरला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीनस्थ ही ईलाज व उपचार व्यवस्था मुहैया कराता है।अंचल केंद्र देवरबीजा के इस नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सम्बन्ध में यह खबर सुनकर सभी अंचलवासी काफी हर्ष व उत्साहित महसूस कर रहे है।क्योंकि बीते 4 वर्ष की तरह इस बार भी देवरबीजा का नाम स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में सिरमौर बना। इस हास्पीटल में एक और विशेषता की आये हुए दुर दराज से मरीजों को चैबीसों घंटे ठंडा शुद्ध पानी की सुविधा ,गर्मी के दिनों मे हर वार्ड एवं हाल में कुलर ,बैठने का पुरा व्यवस्था ,गार्डन बनाया गया जहा हर प्रकार का पौधा लगा हुआ है एक कर्मचारी के द्वारा सुबह शाम पानी डाला जाता है ।अभी हाल ही में बाऊंडीवाल, सीसीकरण रोड बना है।
=====

कायाकल्प योजना के तहत देवरबीजा हास्पीटल बेमेतरा जिले में चौथी बार प्रथम स्थान आया है,बहुत ही खुशी की बात है और मेरे पुरे स्टाफ का मेहनत है जो आज.प्रथम स्थान आया है

श्री खिया सिंह पटेल
ग्रामीण चिकित्सा सहायक
नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य
केंद्र देवरबीजा
==========

संजु जैन सबका संदेश न्युज बेमेतरा=7000885784

Related Articles

Back to top button