छत्तीसगढ़

12 जनवरी को महेश चन्द्रवँशी का पंडरिया छेत्र में दौरा

12 जनवरी को महेश चन्द्रवँशी का पंडरिया छेत्र में दौरा कुंडा 

छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवँशी 12 जनवरी दिन मंगलवार को पंडरिया विधान सभा के अनेकों गावो का दौरा कर विभिन्न कार्यक्रमो में शामिल होंगे । पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य अपने निर्धारित दौरा कार्यक्रम अनुसार 12 जनवरी को दिन में 11.30 पर अपने गृह ग्राम लोहझरी से निकल कर 11.45 पर कोयलरी पहुचेंगे जहा वे आंगनबाड़ी भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मलित होंगे। कोयलारी से 11.45 बजे निकलकर 12. 15 पर खैरवार कला पहुचेंगे जहा वरिष्ठ समाजसेवी भरत दिवाकर से भेंट मुलाकात करेंगे। खैरवार कला से 1 बजे प्रस्थान कर 1.30 बजे दामापुर में प्रशांत परिहार द्वारा आयोजित सुंदरकांड पाठ में सम्मलित होंगे ।दामापुर से 1.45 में निकलकर 2 बजे कुंडा पहुच नरेंद्र यादव के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा में सम्मलित होंगे। कुंडा से 2.15 बजे प्रस्थान कर 3 बजे किशुनगढ़ पहुचेंगे जहा जैत खम्भ स्थापना एवं जयंती कार्यक्रम में सम्मलित होंगे। किशुनगढ़ से 3.30 में निकल 4 बजे पंडरिया विश्राम गृह पहुचेंगे जहा पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधियों से भेंट कर चर्चा करेंगे।पंडरिया विश्राम गृह से 5 बजे गृह ग्राम के लिए प्रस्थान करेंगे।

Related Articles

Back to top button