भाजपा ने किया विरोध प्रदर्शन , हुआ झुमा झपटी, BJP protests, Jhum jog
मनेंद्रगढ़ / विधायक विनय जायसवाल के द्वारा गत दिनों हल्दीबाड़ी के सार्वजनिक मंच से कहा गया था कि 2 साल पहले बड़ा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुत्ते सोया करते थे, उनके इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी निंदा करते हुए आज विधायक के निवास के कुछ दूर हनुमान मंदिर एकता नगर से रैली निकाल कर विधायक कार्यालय पहुचने का प्रयास किया। रास्ते मे ही पुलिस ने बैरीकेट लगाकर रोकने का प्रयास किया इस बीच पुलिस व भाजपा के कार्यकर्ताओं में झूमा झपटी भी हुई । कड़ी मसक्कत के बाद पुलिस ने विधायक कार्यालय के घेराव करने से भाजपा के लोगो को रोका । उसके बाद गोदरीपारा में आम सभा कर पुलता दहन की कोशिश किया गया इस बीच पुलिस बल ने रोकने का प्रयास किया और पुतला भी जप्त किया लेकिन भाजपाइयो ने किसी एक मे आग लगाकर पुतला दहन की बात कही। आम जनता का अपमान करने के इस बयान पर विधायक विनय जायसवाल से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात भारतीय जनता पार्टी द्वारा कही गई थी, लेकिन उनके द्वारा अभी तक माफी नही मांगी गई जिस पर आज रविवार को चिरमिरी के गोदरीपारा में विधायक कार्यालय का घेराव करने का प्रयाश कर नारेबाजी की । उसके बाद गुरुद्वारा काम्प्लेक्स के पास सभा कर विधायक विनय जायसवाल का पुतला दहन किया किया । इस कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल , पूर्व विधायक दीपक पटेल सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे । प्रदर्शन भले ही खत्म हो गया हो पर आंगे आने वाले समय मे यह मामला और भी गर्मा सकता है ।