खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
15 को होने वाला उतई मंडई स्थगित, नगर उत्सव समिति ने लिया फैसला, Uttai Mandai postponed to 15, City festival committee decided

दुर्ग / जिले का प्रसिद्ध उतई म?ई का इंतजार कर रहे लोगों को मायूस होना पड़ सकता है। इस वर्ष उतई मेला नहीं होगा। नगर पंचायत उतई के नगर उत्सव समिति के अध्यक्ष राकेश साहू और उपाध्यक्ष योगेश ठाकुर ने बताया कि कोरोना संक्रमण प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस बार उतई मेला नहीं कराने का फैसला लिया गया है। जिला प्रशासन के आदेशों को पालन किया जा रहा है। प्रशासन ने भी? को देखते हुए मेला नहीं कराने का आदेश दिया था। जिसका पालन किया जा रहा है। नगर के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए आयोजन नहीं किया जाएगा ।