छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनिया

भिलाई विधायक देवेन्द्र ने सेक्टर-7 को दी 53 लाख 58 हजार रुपए के विकास कार्यों की दी सौगातज् किया भूमिपूजन, Bhilai MLA Devendra gave bhumipujan to Sector-7 for development works worth Rs 53 lakh 58 thousand

भिलाई / रविवार को सेक्टर 7 में महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने 53 लाख 58 हजार रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। इस मौके पर विशेष रूप से जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई की अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू, एमआईसी मेंबर लक्ष्मीपति राजू, वार्ड पार्षद ललिता रेड्डी सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान महापौर देवेंद्र यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा भिलाई शहर में विकास का क्रम ऐसा ही चलता रहेगा। महापौर देवेंद्र यादव ने कहा कि महापौर बने देखते ही देखते 5 वर्ष हो गए। भिलाई की जनता ने महज 25 वर्ष की आयु में मुझे महापौर की जिम्मेदारी सौंपी। शुरुआती दिनों में स्थितियां कठिन थी अनुभव की कमी थी लेकिन कुछ करने का जज्बा था नियत साफ थी। भिलाई के भिलाई के विकास का वादा था और हमने किया हम चाहते थे की लोगों की भावनाओं के अनुरूप विकास कार्य करें। शुरुआती दिनों में हमने पदयात्रा के माध्यम से वाडो का भ्रमण किया टाउनशिप में गए मलिन बस्तियों में गए नेहरू नगर जैसी पॉश कॉलोनी कॉलोनी में गए हर जगह पहुंच कर वहां की समस्याएं जानी और आवश्यकताएं पहचानी। उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से काम करना शुरू किया। महापौर ने कहा हम सेक्टर-1 में भव्य गार्डन बना रहे हैं सेक्टर 5 में वह भी गार्डन बनकर तैयार है। 12 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं इसका लोकार्पण करेंगे। यही नहीं आने वाले दिनों में भी हमारा विकास कार्य यूं ही जारी रहेगा। कई विकास कार्यों के भूमि पूजन हो रहे हैं। यह मत समझना कि हम भूमि पूजन करके बस छोड़ रहे हैं सारे काम समय पर पूरे होंगे। सभी वार्डों में खेल परिसरों का विस्तार हो रहा है जिससे खिलाडिडों को बेहतर सुविधाएं मिल पाएंगी। बीएसपी टाउनशिप में निगम को कार्य करने की इतनी आजादी नहीं है इसके बाद भी हम जरूरत के हिसाब से विकास कर रहे हैं। आने वाले दिनों में सिविक सेंटर का सुंदरीकरण होना है इसके तहत यहां विभिन्न कार्य होंगे जिसका भूमि पूजन सीएम बघेल करेंगे। महापौर ने कहा कि वह अच्छा कर रहे हैं तो उन्हें शाबाशी दे गलत कर रहे हैं तो उनके कान खींचे। महापौर ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में हुडको में भव्य मंगल भवन का निर्माण होगा। यहां बड़ा डोम बनेगा, भवन में 15 कमरे होंगे। बड़ा हॉल व ओपन स्पेश होगा जो शादी ब्याह व अन्य मांगलिक कार्यों के लिए उपयुक्त होगा। महापौर इस मौके पर एमआईसी मेंबर लक्ष्मीपति राजू की खुलकर सराहना की। लोक संस्कृति का सहेजा प्रदेश सरकार ने: तुलसी साहू कार्यक्रम में उपस्थित जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई की अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से यहां किसानों की बात होती है, गरीबों की बात होती है और विकास की बात होती है। पिछले 15 वर्षों में छत्तीसगढ़ की जनता यहां की परंपरा लोक संस्कृति को भूल चुकी थी लेकिन भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद हमने हमारी परंपरा और संस्कृति को सहेजना शुरू किया। आज बच्चे हमारे पारंपरिक खेलों को जानते हैं पारंपरिक व्यंजनों को जानते हैं साथ ही छत्तीसगढ़ की संस्कृति को पहचानते हैं । भूपेश बघेल की देन है आज छत्तीसगढ़ को विदेशों में भी पहचान मिली है। वहीं क्षेत्र के विकास के लिए महापौर देवेंद्र यादव हमेशा प्रयासरत रहते हैं उन्हीं की सोच के अनुसार निगम क्षेत्र और भिलाई शहर का विकास हो रहा है ।

Related Articles

Back to top button