खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पतंगोत्सव में लोगों ने सितारों जैसा आसमान में उड़ते पतंगों और गुजरात के व्यंजनों का लिया जमकर आनंद, In kite festival, people enjoyed the kites flying in the sky like the stars and the delights of Gujarat.

छोटो बच्चों सहित अन्य लोगों ने दी मनमोहक सांस्कृति प्रस्तुतियां
भिलाई / आज दोपहर में आसमान में सितारों की तरह चमकते हुए उड़ते रंग बिरंगी पतंग को देखकर भिलाईवासी झूम उठे।सेक्टर सात बीएसपी स्कूल ग्राउंड में सकल गुजराती समाज दुर्ग-भिलाई द्वारा आयोजित इस गरिमामय समारेाह में गुजरात संस्कृति की एक झलक दिखाई दी। गुजराती समाज सहित अन्य समाज के लोगों खासकर छोटे छोटे बचें ने पतंगोत्सव एवं मकर संक्रांति पर आधारित गीत-संगीत  तथा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दिये। यहां करीब 22 स्टाल लगाया गया था जिसमें फुड प्लाजा, आर्गेनिक अनाज, मठा के अतिक्ति बच्चों के मनोरंजन की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा वहां गुजरात एंव छत्तीसगढ़ के व्यंजनों, कपडों सहित एक से एक आकर्षक सामानों का स्टाल लगाया गया था। इस अवसर पर उपस्थित सांसद विजय बघेल के अतिरिक्त दुर्ग विधायक अरूण वोरा, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, प्रदेश कांग्रेस सचिव धर्मेन्द्र यादव, दुर्ग निगम सभापति राजेश यादव, वरिष्ठ साहित्यकार मुकुंद कौशल एवं सकल गुजराती समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर इन सभी अतिथियों ने पतंगोत्सव के आयोजन के रजनी भाई दवे सहित समिति के सभी लोगों को शुभकामनाएं दी। प्रारंभ में आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए सकल गुजरात समाज के जिलाध्यक्ष एवं पतंगोत्सव के आयोजनकर्ता रजनी भाई दवे, ने बताया कि यह आयोजन गुजरात एंव छत्तीसगढ की संस्कृति का मिला जुला स्वरूप हैं। जिस तरह नवरात्रि, गणेशोत्सव एवं विवाहोत्सव आदि में गुजराती डांडिया को छत्तीसगढ़वासियों ने अपना लिया है, आशा है कि पतंगोत्सव को भी अपनी संस्कृति में शमिल कर लेंगे। धमतरी से आये प्रीतेश गांधी ने पतंगोत्सव को गुजरात का मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम बताया। दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक इस कार्यक्रम का लोगों ने भरपूर लुत्फ उठाया। आयेाजन समिति के पदाधिकारियों ने उत्कृष्ट स्टाल संचालकों को पुरस्कृत भी किया। गिरीश भाई सांवरिया ने समस्त उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Back to top button