छत्तीसगढ़

अवैध रेत उत्खनन के ट्रैक्टरो पर कारवाही

अवैध रेत उत्खनन के ट्रैक्टरो पर कारवाही
कांकेर —राजस्व विभाग के अधिकारी SDM अंतागढ़ उत्तम पंचारी, तहसीलदार अंतागढ़ अखिलेश ध्रुव , नायब तहसीलदार श्री चंद्रकुमार सिंह, नायब तहसीलदार नीरज बंजारे एवं पटवारियों की संयुक्त टीम द्वारा अंतागढ़ क्षेत्र में हो रहे अवैध रेत उत्खनन पर छापामार कार्यवाही किया गया ।जिसमें रेत से भरे 9 ट्रैक्टर वाहन को मौके कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जाने पर जप्ती किया गया। अंतागढ़ क्षेत्र में जोगी नदी पर 5 हेक्टयर पर खदान स्वीकृत किया गया है। इसके अलावा अंतागढ़ में अन्य क्षेत्रों से भी लगातार अवैध उत्खनन जारी है जिस पर राजस्व प्रशासन की टीम द्वारा कार्यवाही किया गया। स्वीकृत खदान में भी टीम ने मौके पर पिट पास प्रस्तुत नहीं किये जाने पर 4 ट्रैक्टर वाहनों को जप्ती किया गया है ।खदान संचालक के द्वारा शासन के निर्देशों का पालन नहीं कर बिना रायल्टी जमा किये अवैध तरीके से रेत परिवहन कराया जा रहा है

Related Articles

Back to top button