फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित 9 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में नारायणपुर ने बाजी मारी, हुआ समापन
कोंडागांव। जिला फुटबॉल संघ के तत्वाधान मे 9 दिवसीय अंतर राज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता दिनांक 2 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित हुई। प्रतियोगिता में जिले से 4 एवं जिले के बाहर से 6 टीमों को के साथ कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें यूनीक क्लब कोंडागांव को पछाड़ नारायणपुर की टीम तथा जगदलपुर को पछाड़ रायगढ़ (ओड़िशा) की टीम ने फाइनल में जगह बनाई। फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन मौके पर फाइनल मैच आज रविवार को नारायणपुर एवं ओड़िशा की टीमों मध्य खेला गया ।
समापन समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री छ.ग शासन सुश्री लता उसेंडी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन होने से प्रतिभावान खिलाड़ियों को मंच मिलता है। उन्होंने युवा खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलते हुए जिला एवं राज्य स्तर पर नाम रौशन करने की सीख देते हुए खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। समारोह की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती हेमकुवर पटेल ने की। अंत मे विजेता टीम की घोषणा की गई। जिसमें नारायणपुर की टीम विजेता बनी। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को 21 हज़ार रुपए नकद एवं उपविजेता टीम को 10 हज़ार रुपए की पुरस्कार राशि देकर खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण किया। टूर्नामेंट में सुखदेव वर्दा मैन ऑफ द सीरीज (नारायणपुर) रहे तो वही मैन ऑफ द मैच उड़ीसा टीम से राज रहे।
जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष जसकेतु उसेंडी ने बताया कि संघ द्वारा यह आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है। उन्होंने खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए प्रतियोगिता समापन की घोषणा की।