छत्तीसगढ़

10 लाख चोरी की फर्जी सूचना देने वाला धरा गया

शनिवार को गोवर्धन साहू पिता बिसाहू साहू निवासी सोनझरी थाना सिंघनपुरी द्वारा डायल 112 को फोन कर सूचना दी कि ग्राम सोनझरी निवासी गोपाल सिन्हा के घर में 10 लाख रुपये की चोरी हो गई है, जिस पर डायल 112 वाहन में पदस्थ आरक्षक अनिल बर्वे द्वारा अनावेदक के मोबाइल नंबर में फोन कर घटना के संबंध में जानकारी ली गई तथा मामला चोरी का होने से उक्त आरक्षक द्वारा सूचक को हिदायत दिया कि आप थाना सिंघनपुरी जंगल में रिपोर्ट की सूचना दर्ज कराएं, जिससे अनावेदक आवेश में आकर डायल 112 में पदस्थ आरक्षक को मोबाइल फोन में अभद्र बातें करने लगा, जिसकी सूचना डायल 112 में पदस्थ आरक्षक द्वारा थाना सिंघनपुरी जंगल को दी गई। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद शुक्ला द्वारा सिंघनपुरी पुलिस टीम को ग्राम सोनझरी रवाना किया गया, जहां चोरी की सूचना की तस्दीक करने पर अनावेदक द्वारा पुलिस को गुमराह करने झूठी सूचना देना पाया गया। अनावेदक को चोरी की सूचना के संबंध में पूछताछ की तो पुनः आवेश में आकर आक्रोशित होकर गांव वालों व पुलिस टीम के साथ मरने मारने पर उतारू हो गए, जिस पर अनावेदक को मौके पर तत्काल धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर थाना लाया गया। 

दो सटोरिए चढ़े पुलिस के हत्थे

कोतवाली कवर्धा ने दो सटोरियों को सट्टा लिखते रंगे हाथ पकड़ा है। शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बाजार चारभांठा बाजार चौक व शासकीय हाई स्कूल बाजार चारभाठा के पास गोछिया के मन्नू कौशिक व रामाअनुज कौशिक सट्टा पट्टी लिख रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर रेड कार्रवाई की तथा मन्नू कौशिक पिता गिरधर कौशिक व रामानुज कौशिक पिता मालिक राम कौशिक गोछिया चौकी बाजार चारभांठा को मोबाइल व कागज में अंकों पर रुपये पैसों का हार जीत का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा। पुलिस ने इनके कब्जे से दो मोबाइल और 965 रुपये जब्त किए। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवरतन कश्यप, सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह, विजय राडेकर आरक्षक शशांक तिवारी, ईश्वरी साहू, सैनिक राधेश्याम बर्वे का योगदान रहा।

 

Related Articles

Back to top button